दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टोक्यो ओलंपिक: जीत के लिए तरसा भारत, हॉकी और रेसलिंग में निराशा के बाद अब तेजिंदर भी हारे - गोला फेंक

भारत के तजिंदरपाल सिंह तूर का पुरुषों के शॉट पुट क्वालिफिकेशन राउंड में खराब प्रदर्शन रहा. क्योंकि वह अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के रूप में 19.99 मीटर से नीचे दर्ज करने के बाद फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे.

Tajinderpal Singh Toor  तजिंदरपाल सिंह तूर  शॉट पुट क्वालिफिकेशन राउंड  टोक्यो ओलंपिक 2020
तजिंदरपाल सिंह तूर

By

Published : Aug 3, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 5:09 PM IST

टोक्यो:भारत के गोला फेंक (शॉटपुट) एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक में ग्रुप ए क्वालीफाईंग राउंड में 19.99 मीटर के थ्रो के साथ 13वें स्थान पर रहे. इसके साथ ही वह फाइनल में जगह नहीं बना सके.

बता दें, क्वालीफिकेशन राउंड में फाइनल में पहुंचने के लिए ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन मार्क 21.20 मीटर था, जिसका मतलब यह है कि जो एथलीट 21.20 मीटर का थ्रो करेगा वो सीधे तौर पर फाइनल में जगह बना लेगा. लेकिन तेजिंदर तीनों प्रयास में क्वालीफिकेशन मार्क को हासिल नहीं कर सके और फाइनल की रेस से बाहर हो गए.

यह भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक से मेडल लेकर घर लौटी बिटिया, Airport पर हुआ शानदार स्वागत

तेजिंदरपाल ने पहले प्रयास में 19.99 मीटर का थ्रो किया और वह 16 एथलीटों में छठे स्थान पर रहे. पहले प्रयास में सिर्फ पांच एथलीट ही 20 मीटर से ऊपर का थ्रो करने में कामयाब रहे. दूसरे प्रयास में तेजिंदरपाल का थ्रो अमान्य करार दिया गया.

यह भी पढ़ें:इतिहास रचने की दहलीज पर मुक्केबाज लवलीना, विश्व चैंपियन से लेंगी टक्कर

तीसरे और अंतिम प्रयास में उन्होंने फिर फाउल किया और क्वालीफिकेशन राउंड में उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 19.99 मीटर रहा. तीन प्रयास में से दो अमान्य रहने के कारण उनका फाइनल में जाने का सपना टूट गया और वह क्वालीफाई नहीं कर सके.

तेजिंदर का खेल करियर

  • जून 2017 में, तूर ने पटियाला में फेडरेशन कप नेशनल सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 20.40 मीटर का अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ आउटडोर थ्रो रिकॉर्ड किया, लेकिन विश्व चैंपियनशिप योग्यता मानक 20.50 मीटर से कम हो गया.
  • जुलाई 2017 में उन्होंने भुवनेश्वर में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 19.77 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता. वे 0.03 मीटर से स्वर्ण पदक से चूक गए थे.
  • तूर 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में 19.42 मीटर के थ्रो के साथ 8वें स्थान पर रहे. 25 अगस्त 2018 को तूर ने 2018 के एशियाई खेलों में 20.75 मीटर फेंक के साथ खेलों के रिकॉर्ड और राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़कर स्वर्ण पदक जीता.
  • तूर ने जकार्ता में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है. भारतीय ग्रैंड में 21.49 मीटर के थ्रो के साथ ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया.
  • प्रिक्स-4 पटियाला में 21 जून 2021 को, 21.10 मीटर प्रवेश मानक को मंजूरी मिली और इस थ्रो ने राष्ट्रीय और एशियाई दोनों रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
Last Updated : Aug 3, 2021, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details