हैदराबाद:भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर दोनों देशों के फैन्स में खासा उत्साह रहता है. वहीं इस बार टी-20 वर्ल्ड यूएई और ओमान में होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है. रविवार को इस मैच के टिकटों की बिक्री शुरू हुई और महज एक घंटे के अंदर उपलब्ध सभी टिकट बिक भी गए.
बता दें, दुबई में होने वाले इस मैच को लेकर प्लेटिनमलिस्ट वेबसाइट पर जनरल, जनरल ईस्ट, प्रीमियम, पवेलियन ईस्ट और प्लेटिनम सहित अत्याधुनिक दुबई क्रिकेट स्टेडियम के सभी वर्गों की सीटें अब उपलब्ध नहीं हैं. सभी टिकटों की बिक्री होने रविवार को खुली थी. यूएई के एक अखबार ने एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है.
जैसे ही आईसीसी ने घोषणा करते हुए बताया, टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. हजारों प्रशंसक अपनी सीट बुक करने के लिए वेबसाइट पर आ गए. कई लोगों को एक ऑनलाइन कतार में रखा गया था, जिसके आगे हजारों यूजर्स थे. अनुमानित प्रतीक्षा समय भी एक घंटे से अधिक ही था.
यह भी पढ़ें:बड़ा एलान: T-20 विश्व कप में 70 Percent दर्शक Stadium में आकर देख सकेंगे मैच