दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फतेहपुर सीकरी निहार रहे फ्रांस के पर्यटकों पर मधुमक्खियों का हमला, छह घायल

फतेहपुर सीकरी निहार रहे फ्रांस के पर्यटकों पर मधुमक्खियों का झुंड टूट पड़ा. इस हमले में छह पर्यटक घायल हो गए. उनका इलाज अस्पताल में हो राह है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 30, 2023, 6:29 PM IST

आगराः फतेहपुर सीकरी में एक बार फिर गुरुवार दोपहर को पर्यटकों के दल पर मधुमक्खियों के झुण्ड ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के झुण्ड ने छह पर्यटकों को काट लिया. इससे पर्यटकों में भगदड मच गई. चीख पुकार मच गई. टूरिस्ट गाइड ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर भर्ती कराया. वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद पर्यटकों को राहत मिली.

फतेहपुर सीकरी में फ्रांस के छह पर्यटक घायल हो गए.

बता दें कि, देश विदेश से हजारों पर्यटक हर दिन फतेहपुर सीकरी दरगाह स्थित मुगलिया स्मारक निहारने पहुंचते हैं. पर्यटक शेख सलीम चिश्ती की दरगाह, शाही बुलंद दरवाजा समेत अन्य इमारतें निहारने आते हैं. दरअसल, बुलंद दरवाजा और अन्य स्मारक में मधुमक्खियों के छत्ते हैं. यहां से आए दिन मधुमक्खियों के झुंड उडकर पर्यटकों पर हमला बोल देते हैं. एसएसआई की ओर से स्मारकों से मधुमक्खियों के छत्ते नहीं हटाए गए हैं. अब गर्मियों में कभी भी मधुमक्खियां आफत बनकर पर्यटकों पर टूट सकती हैं.

फ्रांस से फतेहपुर सीकरी घूमने के लिए गुरुवार दोपहर 20 पर्यटकों का दल आया. पर्यटक स्मारक घूमने के बाद वापस गुलिस्तां पार्किंग लौट रहे थे तभी रास्ते में दीवान ए आम रोड नौबत खाना के समीप मधुमक्खियों के झुंड ने विदेशी पर्यटकों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से पर्यटकों में भगदड मच गई. पर्यटक इधर उधर भागने लगे. मधुमक्खियों के हमले में छह विदेशी पर्यटक घायल हो गए.

मधुमक्खियों के हमले में घायल पर्यटकों को टूरिस्ट गाइड कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचा. वहां पर चिकित्सकों की टीम ने पर्यटकों की प्राथमिक चिकित्सा की. तब जाकर विदेशी पर्यटकों ने राहत की सांस ली.

ये भी पढ़ेंः राजभर ने मायावती को विपक्ष का PM प्रत्याशी घोषित करने को कहा तो सुभासपा कार्यालय पहुंचे योगी के मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details