आगराः फतेहपुर सीकरी में एक बार फिर गुरुवार दोपहर को पर्यटकों के दल पर मधुमक्खियों के झुण्ड ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के झुण्ड ने छह पर्यटकों को काट लिया. इससे पर्यटकों में भगदड मच गई. चीख पुकार मच गई. टूरिस्ट गाइड ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर भर्ती कराया. वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद पर्यटकों को राहत मिली.
बता दें कि, देश विदेश से हजारों पर्यटक हर दिन फतेहपुर सीकरी दरगाह स्थित मुगलिया स्मारक निहारने पहुंचते हैं. पर्यटक शेख सलीम चिश्ती की दरगाह, शाही बुलंद दरवाजा समेत अन्य इमारतें निहारने आते हैं. दरअसल, बुलंद दरवाजा और अन्य स्मारक में मधुमक्खियों के छत्ते हैं. यहां से आए दिन मधुमक्खियों के झुंड उडकर पर्यटकों पर हमला बोल देते हैं. एसएसआई की ओर से स्मारकों से मधुमक्खियों के छत्ते नहीं हटाए गए हैं. अब गर्मियों में कभी भी मधुमक्खियां आफत बनकर पर्यटकों पर टूट सकती हैं.