दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वराज घोष, पायल डे समेत कई लोगों ने थामा टीएमसी का दामन - trinamool congress

पश्चिम बंगाल में चुनाव की सरगर्मी तेज है. पार्टियों में शामिल होने का सिलसिला चल रहा है. इस बीच भाजपा के स्वराज घोष, टॉलीवुड अभिनेत्री पायल डे समेत कई लोग टीएमसी में शामिल हुए.

स्वराज घोष, पायल डे टीएमसी में
स्वराज घोष, पायल डे टीएमसी में

By

Published : Mar 23, 2021, 3:10 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल में सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. इस बीच सभी दलों में आने-जाने का सिलसिला भी जारी है.

मंगलवार को हुगली में भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा सचिव स्वराज घोष, टॉलीवुड अभिनेत्री पायल डे, रिजवान रब्बानी शेख और प्रिया पॉल ने टीएमसी का दामन थाम लिया.

पढ़ें- बंगाल चुनाव: नंदीग्राम सीट पर कई निर्दलीय उम्मीदवार व्यक्तिगत कारणों से लड़ रहे चुनाव

ये लोग राज्य मंत्री पार्थ चटर्जी की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हुए. राज्य की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए आठ चरणों में चुनाव होने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details