कोलकाता :पश्चिम बंगाल में सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. इस बीच सभी दलों में आने-जाने का सिलसिला भी जारी है.
मंगलवार को हुगली में भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा सचिव स्वराज घोष, टॉलीवुड अभिनेत्री पायल डे, रिजवान रब्बानी शेख और प्रिया पॉल ने टीएमसी का दामन थाम लिया.