दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में एक परिवार के सभी सदस्यों की संदेहास्पद स्थिति में मौत - delhi police investigating

दिल्ली के बादली के सिरसपुर इलाके में एक परिवार के सभी सदस्यों का शव मिला है. पति फांसी के फंदे से लटका मिला ताे दोनाें बच्चे और पत्नी का शव पड़ा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

delhi police (etv bharat photo)
दिल्ली पुलिस (ईटीवी भारत फोटो)

By

Published : Nov 30, 2021, 1:14 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में एक परिवार के सभी सदस्यों की लाशें संदेहास्पद हालत में बरामद हुई हैं. पति की लाश फांसी के फंदे से लटकती मिली है, तो वहीं पत्नी और दो बच्चों की लाशें नीचे पड़ी हुई थीं. आशंका जतायी जा रही है कि पति ने अन्य तीन सदस्यों की हत्या के बाद उसने आत्महत्या कर ली होगी.

यह घटना बादली थाना क्षेत्र अंतगर्त सिरसपुर की है. इस मामले में अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि इन लोगों की मौत कैसे हुई है. यह पूरा मामला आत्महत्या का है या हत्या का.

माैके पर पहुंची पुलिस

पढ़ें :समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए हर संभव करेंगे कोशिश: नये नौसेना प्रमुख

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह जब परिवार के चारों सदस्यों की मौत की भनक पड़ोसियों को हुई, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर लाशों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details