अजमेर.असम की आईएएस अधिकारी सेवाली देवी शर्मा उनके दामाद अजित पाल सिंह और ठेकेदार अमीन को असम पुलिस ने अजमेर से गिरफ्तार किया है. जयपुर रोड स्थित क्रॉस लैंड होटल में तीनों कमरा लेकर शुक्रवार से रह रहे थे. रविवार देर शाम को कोतवाली थाना पुलिस की मदद से असम पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सोमवार को सेवाली देवी शर्मा को कोर्ट में पेश किया है.
बताया गया कि असम की महिला आईएएस सेवाली देवी शर्मा पर 105 करोड़ के घोटाले का आरोप है. असम सरकार ने आईएएस सेवाली देवी शर्मा को निलंबित किया है. गिरफ्तारी के डर से सेवाली देवी शर्मा, अजित पाल सिंह और अमीन शनिवार से अजमेर में शरण लिए हुए थे. जयपुर रोड स्थित क्रॉस लैंड होटल से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार सुबह कोतवाली थाना पुलिस के साथ असम पुलिस के अधिकारियों ने आरोपियों को असम ले जाने के लिए अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या 1 में ट्रांजिट वारंट की अर्जी दाखिल की है. कोर्ट से ट्रांजिट वारंट की स्वीकृति मिलने के बाद असम पुलिस सेवाली देवी शर्मा को असम लेकर रवाना होगी.
मीडिया से छुपाते रहे मुंह - 105 करोड़ के घोटाले के आरोपी आईएएस सेवाली देवी शर्मा, अजित पाल सिंह और अमीन को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट वारंट की अर्जी लगाई गई है. पेशी के दौरान तीनों आरोपी मीडिया से छुपते नजर आए. वहीं, असम पुलिस अधिकारियों ने भी मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया. दरअसल, इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग असम सीएमओ कर रहा है.