जम्मू : बकरीद के दिन यहां के सतवारी इलाके में संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिया है. जिसे लेकर सुरक्षा बलों को चौकस कर दिया गया है और जगह-जगह छानबीन की जा रही है. एयरफोर्स बेस पर ड्रोन हमले के बाद यह 10वीं बार है जब संदिग्ध ड्रोन को देखा गया है.
इससे पहले 16 जुलाई को कठुआ-सांबा में और 13-14 जुलाई की दरम्यानी रात अरनिया सेक्टर में एक से अधिक संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिए थे. पाकिस्तान की ओर से की जा रही इस हरकत को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (Line of Control) पर तैनात भारतीय सेना के जवान ड्रोन खतरों में वृद्धि के बाद सीमा क्षेत्र पर नजर रखने के लिए निगरानी प्रणाली का उपयोग कर रहे हैं.
साथ ही जम्मू-कश्मीर सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में भी ड्रोन संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि इतना सब होने के बाद भी संदिग्ध ड्रोन्स का दिखाई देना जारी है. इसी क्रम में बुधवार को भी एक संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिया है.