दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

70 फीसदी शिक्षक मानते हैं विज्ञान शिक्षा की हो रही अनदेखी : सर्वे - विज्ञान शिक्षा उपयुक्त है

22 देशों और क्षेत्रों में केवल 31 फीसदी शिक्षकों को यह लगता है कि उनके देश में भविष्य के लिए विज्ञान शिक्षा उपयुक्त है. यह बात ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के एक सर्वेक्षण में सामने आई है.

सर्वेक्षण
सर्वेक्षण

By

Published : Jul 14, 2021, 10:41 PM IST

नई दिल्ली : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के एक सर्वेक्षण (Oxford University Press Survey) में कहा गया है कि 22 देशों और क्षेत्रों में केवल 31 फीसदी शिक्षकों को यह लगता है कि उनके देश में भविष्य के लिए विज्ञान शिक्षा उपयुक्त है.

'इवोल्यूशन ऑफ साइंस एजुकेशन' नामक सर्वेक्षण में हालांकि 66 फीसदी शिक्षकों ने यह माना कि मौजूदा विज्ञान शिक्षा छात्रों को वैज्ञानिक रूप से साक्षर और सक्रिय नागरिक बनाती है. सर्वेक्षण में 22 देशों और क्षेत्रों से 398 शिक्षकों को शामिल किया गया जिनमें से अधिकतर ब्रिटेन (44 फीसदी) और भारत (19 फीसदी) से थे.

ये भी पढ़ें - जानें, कैसे सबसे युवा नोबेल विजेता मलाला ने दुनियाभर में जगाई शिक्षा की अलख

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया के प्रबंध निदेशक शिवरामकृष्ण वेंकटेश्वरन ने कहा, 'हमें अपने सर्वेक्षण में भारत से बड़ी संख्या में शिक्षकों की मजबूत भागीदारी और उनके इस विश्वास को लेकर खुशी है कि मौजूदा विज्ञान शिक्षा छात्रों को वैज्ञानिक रूप से साक्षर और सक्रिय नागरिक बनाने में मदद कर रहा है.'

हालांकि, सर्वेक्षण में शामिल केवल 31 फीसदी शिक्षकों को यह लगता है कि उनके देश में भविष्य के लिए विज्ञान शिक्षा उपयुक्त है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details