नई दिल्ली : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के एक सर्वेक्षण (Oxford University Press Survey) में कहा गया है कि 22 देशों और क्षेत्रों में केवल 31 फीसदी शिक्षकों को यह लगता है कि उनके देश में भविष्य के लिए विज्ञान शिक्षा उपयुक्त है.
'इवोल्यूशन ऑफ साइंस एजुकेशन' नामक सर्वेक्षण में हालांकि 66 फीसदी शिक्षकों ने यह माना कि मौजूदा विज्ञान शिक्षा छात्रों को वैज्ञानिक रूप से साक्षर और सक्रिय नागरिक बनाती है. सर्वेक्षण में 22 देशों और क्षेत्रों से 398 शिक्षकों को शामिल किया गया जिनमें से अधिकतर ब्रिटेन (44 फीसदी) और भारत (19 फीसदी) से थे.
ये भी पढ़ें - जानें, कैसे सबसे युवा नोबेल विजेता मलाला ने दुनियाभर में जगाई शिक्षा की अलख