दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

INSACOG का बयान, भारत में अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों और कोविड 19 की गंभीरता में वृद्धि नहीं - देश में कोविड 19

INSACOG ने इस बात से साफ इनकार किया कि अस्पताल में भर्ती होने या इससे जुड़े किसी गंभीर बीमारी से पीड़ितों की संख्या में वृद्धि हुई है. INSACOG ने बताया कि ओमिक्रोन और इसके वैरिएंट्स भारत में प्रमुख रूप से प्रभावित रहे. ओमिक्रोन सबलाइनेज बीए.2 बीए.2.38 ज्यादातर पिछले कुछ हफ्तों में पाए गए हैं.

कोविड 19
कोविड 19

By

Published : Aug 27, 2022, 7:38 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 7:48 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने कहा कि भारत ने हाल की अवधि में कोविड 19 महामारी के कारण अस्पताल में भर्ती होने या किसी गंभीर बीमारी में कोई वृद्धि नहीं देखी है. INSACOG ने एक बयान में कहा, देशभर में SARS CoV-2 की सेंटिनल साइटों और भारत में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के नमूनों की अनुक्रमण के जरिये जीनोमिक्स निगरानी की गई. यह महत्वपूर्ण था, क्योंकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत ने पिछले 24 घंटों में 9,520 नए मामले दर्ज किए, जो चिंता का विषय बन गया.

INSACOG ने इस बात से साफ इंकार किया है कि अस्पताल में भर्ती होने या इससे जुड़े किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित को नहीं पाया गया है. INSACOG ने बताया कि ओमिक्रोन और इसके वैरिएंट्स भारत में प्रमुख रूप से प्रभावित रहे. ओमिक्रोन सबलाइनेज बीए.2 बीए.2.38 ज्यादातर पिछले कुछ हफ्तों में पाए गए हैं. पुनर्वर्गीकरण के बाद, भारत में कुछ बीए.2.75 की पहचान की गई है. वहीं, बीए.2.75 सब-वेरिएंट ने स्पाइक प्रोटीन और SARS-CoV-2 के अन्य जीनों में अधिक उत्परिवर्तन प्राप्त कर लिया. BA.2.75 सब-वेरिएंट के प्रसार और आवृत्ति पर हर राज्य में बारीकी से नजर रखी जा रही है.

यह उल्लेखनीय है कि मामलों में वृद्धि से स्वास्थ्य समुदाय की चिंता बढ़ा दी है, जिसके बाद सरकार लोगों से कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने की अपील कर रही है. महामारी के वैश्विक परिप्रेक्ष्य का उल्लेख करते हुए, INSACOG ने कहा कि ओमिक्रोन जो एक प्रकार से चिंता का विषय है, वैश्विक स्तर पर प्रसारित होने वाला प्रमुख संस्करण बना हुआ है, जो जीआईएसएआईडी को रिपोर्ट किए गए 92 प्रतिशत अनुक्रमों के लिए जिम्मेदार है.

INSACOG के मुताबिक, ओमिक्रोन वेरिएंट्स में बीए.5 और बीए.4 के अनुपात में वृद्धि जारी है. 83 देशों में बीए.5 का पता चला है और BA.5 का प्रस्ताव 37 प्रतिशत से बढ़कर 52 प्रतिशत हो गया है. इसने कहा कि कुछ देशों में मामले में वृद्धि के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों, आईसीयू में भर्ती हुए मरीजों और मौतों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत का कोविड 19 टीकाकरण कवरेज 211.39 करोड़ से अधिक है. भारत की कोविड-19 से स्वास्थ्य दर वर्तमान में 98.62 प्रतिशत है और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.80 प्रतिशत है.

पढ़ें :भारत में ओमीक्रोन कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन के स्तर पर, Omicron BA.2 ने भी बढ़ाई चिंता

Last Updated : Aug 27, 2022, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details