नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग वाली याचिका पर 10 नवंबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट. दिल्ली और आसपास के शहरों में प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है. ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग वाली एक याचिका दायर की गई है. इस याचिका पर 10 नवंबर को सुनवाई होगी.
एनएचआरसी ने मुख्य सचिवों को किया तलब:राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर चिंता जतायी है. आयोग ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित किये जाने को लेकर उठाए गए कदमों पर नाराजगी जतायी. इसे लेकर आयोग ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के मुख्य सचिवों को 10 नवंबर को पेश होने को कहा है.
राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु की गुणवत्ता अत्यंत खराब होने की वजह से चारों ओर धुंध छाया है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 472 (गंभीर) श्रेणी में है. वहीं, नोएडा में भी एक्यूआई लेवल 562 यानी 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है.