नई दिल्ली :उच्चतम न्यायालय ने ऑक्सीजन की आपूर्ति और आवश्यक दवाओं के मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लिया है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आज न्यायालय को बताया कि देश को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है. भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने कहा है कि मामले पर कल (शुक्रवार) को सुनवाई होगी. इस मामले में न्यायालय ने केंद्र को नोटिस जारी किया है.
भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की तीन जजों की बेंच ने चार मुद्दों पर एक नेशनल प्लान मांगा है. इसमें ऑक्सीजन और दवा की सप्लाई, टीका लगाने की प्रक्रिया और लॉकडाउन लगाने का अधिकार शामिल है. न्यायालय ने वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे को मामले में एमिकस क्यूरी नियुक्त किया है.