दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यह कल्पना नहीं कर सकते कि कोविड-19 के कारण कितने बच्चे अनाथ हुए : सुप्रीम कोर्ट - कोविड-19

सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि वह कोरोना महामारी के दौरान देश में कितने बच्चे अनाथ हुए हैं इसकी वह कल्पना नहीं कर सकता. इस पर कोर्ट ने राज्यों के अधिकारियों को ऐसे बच्चों की पहचान करने के साथ ही राहत मुहैया कराने के निर्देश दिए.

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

By

Published : May 28, 2021, 10:03 PM IST

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि वह इसकी कल्पना तक नहीं कर सकता कि कोविड-19 महामारी के कारण इतने बड़े देश में कितने बच्चे अनाथ हो गए और इसी के साथ उसने राज्य प्राधिकारियों को उनकी तत्काल पहचान करने तथा उन्हें राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया.न्यायालय ने राज्य सरकार से सड़कों पर भूख से तड़प रहे बच्चों की व्यथा समझने के लिए कहा और जिला प्राधिकारियों को निर्देश दिया कि अदालतों के किसी भी अगले आदेश का इंतजार किए बिना फौरन उनकी देखभाल की जाए.

न्यायालय ने कहा, 'हमने कहीं पढ़ा था कि महाराष्ट्र में 2,900 से अधिक बच्चों ने कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता में से किसी एक को या दोनों को खो दिया है. हमारे पास ऐसे बच्चों की सटीक संख्या नहीं है. हम यह कल्पना भी नहीं कर सकते कि इस विध्वंसकारी महामारी के कारण इतने बड़े देश में ऐसे कितने बच्चे अनाथ हो गए.'

पढ़ें -हॉस्पिटल और सेकेंडरी इंफेक्शन से हो रही कोरोना मरीजों की मौत : आईसीएमआर अध्ययन

उसने राज्य सरकार के वकील से कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि आप सड़कों पर भूख से तड़प रहे बच्चों की व्यथा समझते हैं. आप कृपया राज्य प्राधिकारियों को उनकी मूलभूत जरूरतों का फौरन ख्याल रखने को कहें.'

मामले की सुनवाई शुरू होने पर अग्रवाल ने कहा कि चिंता की एक और बात यह है कि बच्चों खासतौर से लड़कियों की तस्करी के मामले बढ़ गए हैं. केंद्र की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि सरकार ने अनाथ या जरूरतमंद बच्चों की देखभाल करने के लिए राज्य सरकार को पहले ही परामर्श जारी कर दिया है.

वहीं एनसीपीसीआर की ओर से पेश हुई वकील स्वरूपमा चतुर्वेदी ने कहा कि उनके पास ऐसे बच्चों का पता लगाने के लिए 'बाल स्वराज' पोर्टल है और जिला स्तर पर अधिकारियों को ऐसे बच्चों की जानकारियां अपलोड करने के लिए इसके पासवर्ड दिए गए हैं.

पीटीआई (भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details