दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुर्ग में पति ने पहले मोबाइल चार्जर से पत्नी और बच्चों का गला दबाया फिर फांसी के फंदे पर झूल गया - दुर्ग में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव

dead bodies found in ​​Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के उतई में एक ही परिवार के चार लोगों का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि पति ने पहले पत्नी और दो मासूम बेटों की हत्या की. उसके बाद खुद भी फांसी पर चढ़ गया. हत्या के एक दिन पहले ही पत्नी का जन्मदिन भी मनाया था. जिसमें शामिल होने मृतक की साली भी पहुंची थी.

dead bodies found in umarpoti village
दुर्ग में पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी

By

Published : Jul 1, 2022, 8:30 AM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र के उमरपोटी गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी. तीनों की हत्या करने के बाद युवक खुद भी फांसी पर चढ़ गया. बताया जा रहा है कि युवक ने गुरुवार शाम को अपने कमरे को अंदर से बंद कर लिया था. परिजनों के बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खोल रहा था. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. गैस कटर से दरवाजा खोला गया तो अंदर का दृश्य काफी डरावना था. कमरे में चार लाशें मिली. जिसमें से तीन बिस्तर पर पड़ी थी. युवक का शव फांसी पर लटका हुआ था. घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है.

(dead bodies found in umarpoti village)

दुर्ग के उमरपोटी गांव में दिल दहला देने वाली घटना

हत्या के लिए तकिया और मोबाइल चार्जर का उपयोग:युवक भोजराज साहू ने पत्नी ललिता और चार साल के बच्चे प्रवीण कुमार की हत्या मोबाइल चार्जर से गला घोंटकर की. 2 साल के डिकेश को मुंह में तकिया दबाकर मौत के घाट उतारा. उसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गया. ( suicide after murder in durg)

हत्या के बाद गांव में मातम का माहौल

संपत्ति विवाद का खूनी खेल, छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या

कमरे में मिले चार शव: पाटन एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया कि "गुरुवार शाम पुलिस को सूचना मिली की उमरपोटी में भोजराज साहू नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ कमरे में बंद है. दरवाजा नहीं खोल रहा है. खिड़की से लोगों ने देखा तो पता चला कि भोजराज फांसी पर लटका हुआ है. इसके बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. लोहे के दरवाजे को गैस कटर से काटा गया. कमरे में बिस्तर पर पत्नी समेत दो बच्चों के शव पड़े थे. भोजराज साहू का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. वारदात की वजह अभी सामने नहीं आई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है".

बुधवार को मनाया था पत्नी का जन्मदिन:पुलिस ने बताया कि "मृतक भोजराज साहू ने बुधवार को अपनी पत्नी ललिता साहू का जन्मदिन घर वालों के साथ मनाया था. उसके ससुराल से उसकी साली भी आई थी. गुरुवार को साली को उसके घर छोड़कर भोजराज को खाना खाकर ड्यूटी जाना था. लेकिन वो ड्यूटी नहीं गया और देर शाम को इस वारदात को अंजाम दिया. भोजराज और ललिता की शादी 2017 में हुई थी. पति-पत्नी के बीच विवाद होने की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details