सूडान में फंसा हरियाणा का परिवार जींद: सूडान में सत्ता पर कब्जा करने के लिए सेना और अर्द्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष जारी है. इस बीच वहां मौजूद भारतीय नागरिकों को हिदायत दी गई है कि वो घर से बाहर ना निकले. यूक्रेन की तरह अब सूडान से भी भारतीय नागरिकों को निकालने की स्थिति बन रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूडान में स्थिति गंभीर होती जा रही है. बताया जा रहा है कि हरियाणा के जींद जिले का एक परिवार अपनी दो साल की बेटी के साथ सूडान में फंसा है.
जींद के परिवार ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. खबर है कि रेलवे रोड के पास जींद जिले के रहने वाले अमन गुप्ता अपनी पत्नी और दो साल की बेटी के साथ सूडान के खारतूम शहर में फंसे हैं. वो वहां करीब सात सालों से काम कर रहे हैं. अमन गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि पीएम मोदी ना केवल उन्हें बल्कि वहां फंसे भारतीयों को सूडान से निकालने का काम करें. अमन जींद में रह रहे अपने पिता को लगातार वहां के अपडेट दे रहे हैं.
सूडान में रह रहे अपने बेटे से बातचीत करते अमन के पिता अमन के पिता वीरेंदर के अनुसार, सूडान में अमन के घर के आसपास लगातार विस्फोट हो रहे हैं. सड़कों पर चारों तरफ लाशें बिछी हुई हैं. अमन की कार और उनके पैसे लूट लिए गए हैं. उनके पास अब खाने को कुछ नहीं है. जींद में मौजूद अमन के पिता ने बताया कि वहां उनकी लाइट कट कर दी गई है. चारों तरफ धमाकों की आवाज आ रही है. अमन के पिता ने बताया कि उनके बच्चे वहां डर के साये में जीने को मजबूर है. उन्होंने भारत सरकार से मदद की मांग की है.
ये भी पढ़ें- क्या है रॉबर्ट वाड्रा DLF लैंड डील मामला? जानिए कांग्रेस को घेरने वाली बीजेपी खुद क्यों घिरी कटघरे में
अमन की मां निर्मला गुप्ता ने बताया कि, जब मैं अपने बेटे से फोन पर बात करती हूं तो पीछे से गोलियों की आवाज सुनाई देती है. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा और उसका परिवार वहां डरे सहमे हुए हैं. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि वहां जितने भी भारतीय हैं. मोदी सरकार उन्हें वहां से निकालने का काम करें. अमन के परिवार ने सूडान से आगजनी के कई वीडियो भी अपने परिजनों को शेयर किए हैं. जिसमें सूडान के ताजा हालात दिखाई दे रहे हैं.