कांकेर: कांकेर में कोरर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि ऑटो में 8 बच्चे सवार थे. यह कोरर थाना क्षेत्र का मामला है. इस दुर्घटना में ऑटो में सवार 2 बच्चों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पहले 3 बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. फिर 2 और बच्चों की भी मौत हो गई.
कैसे हुआ हादसा:कोरर थाना अंतर्गत स्कूल की छुट्टी होने के बाद 8 बच्चे एक ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान आयुष केंद्र कोरर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. घटना इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर ही दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई. दुर्घटना में घायल बच्चों सहित ऑटो ड्राइवर को जिला अस्पताल रेफर किया गया.
कांकेर के एडिशनल एसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि ''ये स्कूली बच्चे थे, जो छुट्टी होने के बाद स्कूल से वापस लौट रहे थे. भानुप्रतापपुर से आ रहे ट्रक से एक्सिडेंट हुआ है. सात बच्चों की मौत हो गई है. एक बच्चे की हालत नाजुक है. उसे रायपुर रेफर किया गया है. इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है. उसकी पतासाजी की जा रही है. हमने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई है.''