मुंबई :महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक साथ 44 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी एक हॉस्टल में रह रहे थे. लतूर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी महेश पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉस्टल में रह रहीं 39 छात्राएं और पांच कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
एक साथ कोरोना के इतने मामले सामने आने से शहर में हडकंप मच गया है.
हॉस्टल में रहने वाली की एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद हॉस्टल में रहने वाली 360 छात्राओं की कोरोना जांच करवाई गई, जिसमें से संक्रमित पाई गई छात्रा के संपर्क में आने वाली 39 छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. साथ ही हॉस्टल में काम करने वाले पांच लोग भी कोरोना से संक्रमित पाए गए.
इसके बाद लातूर जिले में स्कूल और कॉलेज शुरू रखे जाएंगे या नहीं, इस बारे में अब प्रशासन क्या निर्णय लेता है, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं.