लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी से प्रधानमंत्री, डीजीपी समेत आलाधिकारियों से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक एक छात्र ने रंगदारी मांगी है.
बता दें, प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर डीजीपी तक, डीएम से लेकर एसीएस होम तक कॉल कर एक छात्र ने रंगदारी मांगी और ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. उसकी इस करतूत से सभी के हाथ-पैर फूल गए. हजरतगंज थाने के दारोगा अरविंद राय ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस की शुरुआती जांच में आरोपी की पहचान कानपुर के इंटर के छात्र के रूप में हुई है. वह नाबालिग बताया जा रहा है.
हजरतगंज कोतवाली में तैनात दारोगा अरविंद राय द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक अलग-अलग कई नंबरों से पीएमओ कार्यालय, गृहमंत्री कार्यालय, एसीएस होम, रक्षा मंत्री कार्यालय, डीजीपी कार्यालय, डीएम कानपुर व कानपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय के सरकारी नंबरों पर कॉल कर रंगदारी मांगी गई. रंगदारी न मिलने पर जान से हाथ धो बैठने की धमकी भी दी गई. तहरीर के मुताबिक, फोन करने वाले ने कहा कि कानपुर विकास प्राधिकरण में उसके कुछ कार्य हैं, यदि उसे जल्द नहीं कराया गया तो क्या अंजाम होगा, समय ही बताएगा.
पढ़ेंः 15 दिन के अंदर आज दोबारा यूपी दौरे पर पहुंच रही हैं प्रियंका गांधी, जानिए क्या है तैयारी?
पुलिस के मुताबिक कानपुर का यह छात्र मानसिक रूप से बीमार है. अब सवाल यह उठ रहे हैं कि यदि वास्तव में वह मानसिक रूप से बीमार है तो फिर उसने अन्य किसी को कॉल क्यों नहीं की? पुलिस ने इस बाबत धारा 353, 419, 420, 507, 384, 66डी के तहत मुकदमा दर्ज किया है. डीसीपी मध्य डॉ. ख्याति गर्ग का कहना है कि आरोपी नाबालिग है. मुकदमा दर्ज किया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, विवेचक राम गोविंद मिश्रा ने बताया कि फोन करने वाला नाबालिग है.
पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर केस दर्ज
राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद इलाके में एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर अमीनाबाद सूर्यबली पांडेय के मुताबिक, कसाईबाड़ा, लाटूश रोड निवासी आफाक ने सोशल मीडिया और वाट्सएप पर प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक फोटो लगाकर पोस्ट की. इस मामले में इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडेय ने वादी बनकर धारा 295ए, 500, 502 व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद जेल भेज दिया गया.