दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद की गीतम यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्रा ने 5वीं मंजिल से कूदकर दी जान

BTech student suicide : हैदराबाद में इंजीनियरिंग कर रही छात्रा ने पांचवी मंजिल से कूदकर जान दे दी. उसने ये कदम क्यों उठाया इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Renu Sri
रेनू श्री

By IANS

Published : Jan 5, 2024, 10:50 PM IST

हैदराबाद : हैदराबाद के गीतम विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय भवन की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. 18 वर्षीय रेनू श्री, हैदराबाद के पास संगारेड्डी जिले के रुद्रराम स्थित परिसर में विश्वविद्यालय की इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष की छात्रा थी. कथित तौर पर छात्रा तीन महीने पहले ही विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग शाखा में शामिल हुई थी.

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया था. रेनू को छत की दीवार पर बैठकर अपना मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है. फिर उसने फोन रख दिया और कूदने से पहले एक हाथ से पैरापेट दीवार को पकड़कर आगे की ओर झुक गई. उसे कई चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

क्लिप में उसे गिरते हुए देखने वालों की चीखें भी सुनाई दे रही हैं. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. पुलिस ने रेनू श्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए एरिया अस्पताल पाटनचेरु में स्थानांतरित कर दिया. रेनू श्री का परिवार हैदराबाद के माधापुर इलाके में रहता है. उसके इस अतिवादी कदम का कारण पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा कर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें

शादी में खर्च किए रुपये मांग रहा था बड़ा भाई, युवक ने की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details