रायपुर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. इसमें सर्चिंग से लौट रहे 10 जवान शहीद हो गए.शहीदों में एक नाम जोगा सोढ़ी का भी है, जो डीआरजी में प्रधान आरक्षक के पद पर तैनात थे. जोगा नाम का नक्सलियों में खौफ था. शहीद जोगा सोढ़ी कई मोर्चों में नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. डीआरजी में उनके पराक्रम की भी चर्चा जोर शोर होती रही है. कई मुठभेड़ में जोगा सोढ़ी ने बेखौफ होकर नक्सलियों की मांद में घुसकर लोहा लिया था. उनकी बहादुरी की वजह से कई बार नक्सली मैदान छोड़कर भागे हैं. उनके शहादत के बाद से न केवल गांव में मातम छाया है बल्कि उनके साथी भी बिलख पड़े हैं.
नक्सलगढ़ का लाल था जोगा : शहीद जोगा सोढ़ी का जन्म अति संवेदनशील माने जाने वाले बस्तर संभाग के सुकमा जिले के अरलमपल्ली गांव में 2 अगस्त 1989 हुआ था. जोगा के पिता का नाम गद्दी सोढ़ी और माता का नाम देवे सोढ़ी है. जोगा सोढ़ी ने नक्सलियों का साथ छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया. इसके बाद सरकार के चलाए जा रहे अभियान से प्रभावित होकर जोगा सोढ़ी ने हथियार डाले. इसके बाद जोगा की सूझबूझ ने उसे पुलिसकर्मियों का करीबी बना दिया. जिसका नतीजा ये हुआ कि जोगा को डीआरजी में 10 फरवरी 2017 को गोपनीय सैनिक के रूप में भर्ती कर लिया गया. इसके बाद धीरे धीरे नक्सल मोर्चों में जोगा के इनपुट्स और उसकी मौजूदगी ने लाल आतंक की कमर तोड़ दी.जिसके बाद जोगा को डीआरजी में प्रमोशन मिला. जोगा अब प्रधान आरक्षक बन चुके थे.