रामनगर (उत्तराखंड): आज 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क हाथियों के संरक्षण व संवर्धन की मुहिम में सार्थक साबित हो रहा है. पार्क में लगातार हाथियों की संख्या बढ़ रही है. कॉर्बेट प्रशासन अपने पालतू हाथियों के साथ ही स्कूली बच्चों के साथ हर वर्ष विश्व हाथी दिवस मनाता है.
कॉर्बेट पार्क में 1200 से ज्यादा हाथी हैं जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बना हाथियों का हब: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व हाथियों के संरक्षण व संवर्धन में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है. उत्तराखंड में राष्ट्रीय विरासत पशु हाथी का कुनबा निरंतर बढ़ रहा है. हाथियों के लिए प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क के साथ टाइगर रिजर्व के लिए जाने जाने वाले इस नेशनल पार्क में हाथियों का कुनबा भी बढ़ रहा है. आपको बता दें कि हर वर्ष 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस यानी वर्ल्ड ऐलीफेंट डे (World Elephant Day) के रूप में मनाया जाता है.
राष्ट्रीय विरासत पशु है हाथी:हाथी को राष्ट्रीय विरासत पशु घोषित किया गया है. विश्व भर में हाथी के संरक्षण और जागरूकता बढ़ाने के लिए 2012 से विश्व हाथी दिवस मनाया जा रहा है. उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क ने बाघों के साथ ही हाथियों के संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाई है. यही कारण है कि कॉर्बेट पार्क में हाथियों की संख्या में भी उत्साहजनक वृद्धि हो रही है.
कॉर्बेट नेशनल पार्क में हैं 1200 से अधिक हाथी: कॉर्बेट नेशनल पार्क में 2010 में 979 हाथी थे. 2015 में ये संख्या बढ़कर 1035 हो गई और 2020 की गणना में कॉर्बेट में हाथियों की संख्या बढ़कर 1220 से ज्यादा हो गई. वहीं वन्यजीव प्रेमी इमरान खान कहते हैं कि हाथी प्रतिवर्ष 350 से 500 वर्ग किलोमीटर विचरण करते हैं. तेजी से खंडित होते जा रहे प्राकृतिक परिदृश्यों ने इस वृहद आकर वाले स्तनधारी जानवर को मनुष्यों की रिहायशी बस्ती में प्रवेश करने को मजबूर कर दिया है. यही कारण है कि आए दिन मानव वन्यजीव संघर्ष की खबरें देखने और सुनने को मिलती हैं.
हाथी विश्व का सबसे बड़ा स्तनपायी प्राणी है. वे कहते हैं कि हाथियों के जीवन को सुरक्षित करने के उद्देश्य से ही हाथी गलियारे का निर्माण किया गया. हाथी गलियारा न केवल हाथियों के लिए बल्कि मनुष्यों की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें: जिम कॉर्बेट पार्क पहुंचे 20 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि, हाथियों के प्रबंधन की लेंगे जानकारी
कॉर्बेट पार्क के वार्डन क्या कहते हैं: वहीं इस विषय में कॉर्बेट पार्क के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि आज 'विश्व हाथी दिवस' है. हाथियों के संरक्षण और लोगों को जागरूक करने के लिए पूरी दुनिया 12 अगस्त को 'विश्व हाथी दिवस' रूप में मनाती है. अमित ने कहा कि आज हम कॉर्बेट पार्क में स्कूली बच्चों के साथ ही अपने वनकर्मियों के साथ हाथियों के संवर्धन व संरक्षण को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित करते हैं.
ये भी पढ़ें: विश्व हाथी दिवस के मौके पर चीला रेंज में विशेष कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने गजराज को खिलाए फल