देहरादून (उत्तराखंड): कोतवाली कैंट क्षेत्र के अंर्तगत नींबूवाला के पास बम पड़े होने से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. बम निरोधक दस्ते द्वारा बम का निरीक्षण किया गया. बम निरोधक दस्ते द्वारा किए गए निरीक्षण में बम UXO (Unexploded Ordnance) होना पाया गया. बम डिस्पोजल टीम द्वारा UXO को निष्क्रिय कर दिया गया है.
बम पड़े होने से मचा हड़कंप: बुधवार को देहरादून के कोतवाली कैंट क्षेत्र में नींबूवाला के पास बम पड़े होने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. टीम ने देखा कि नींबूवाला के पास एक गली में बम पड़ा हुआ था. इस पर तत्काल बम डिस्पोजल टीम को मौके पर पहुंचने के लिए सूचना दी गई. कुछ समय बाद बम डिस्पोजल टीम मौके पर पहुंची. बम निरोधक दस्ते द्वारा बम का निरीक्षण किया गया. टीम ने पाया कि बम UXO है. आसपास से जानकारी की गई तो पता चला कि समय-समय पर आर्मी द्वारा इस क्षेत्र के अंतर्गत रिहर्सल की जाती है. साथ ही UXO बम का प्रयोग रात में फायरिंग में रोशनी के लिए किया जाता है.