रांचीः रांची में अपने ही नौकरानी पर जुल्म करने वाली पूर्व आईएएस की पत्नी सह बीजेपी नेता सीमा पात्रा गिरफ्तारी के डर से फरार हो गई है. पुलिस अब सीमा पात्रा की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, सीमा के घरेलू नौकरानी सुनीता का बयान कोर्ट में दर्ज करवा लिया गया है.
Jharkhand: नौकरानी पर जुल्म करने वाली पूर्व आईएएस की बीवी फरार, कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज - पूर्व आईएएस अधिकारी महेश्वर पात्रा
पूर्व आईएएस की पत्नी सह बीजेपी नेता सीमा पात्रा ने नौकरानी पर जुल्म किया. इस मामले में मंगलवार को पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस सीमा की गिरफ्तार को लेकर तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ेंःरिटायर्ड आईएएस की पत्नी के खिलाफ FIR, दिव्यांग युवती को बंधक बना कर रखने का मामला
रांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के डर से सीमा पात्रा फरार हो गई है. पुलिस की एक टीम उनकी खोज में लगी हुई है. मामला सामने आने के बाद पूर्व आईएएस की पत्नी सीमा पात्रा को भाजपा ने एक दिन पहले ही पार्टी से निलंबित कर दिया था. वहीं, दूसरी तरफ पीड़िता का कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता सुनीता को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रिम्स से कोर्ट लाया गया, जहां उसका बयान दर्ज करवाया गया. मिली जानकारी के अनुसार अपने बयान में पीड़िता ने अपने ऊपर हुए जुल्म की पूरी कहानी बताई है.
झारखंड भाजपा की महिला नेता और पूर्व आईएएस अधिकारी महेश्वर पात्रा की पत्नी सीमा पात्रा ने अपनी घरेलू नौकरानी सुनीता के ऊपर जुल्म की हदें पार कर चुकी थी. सुनीता ने सीमा पात्रा पर सनसनीखेज आरोप लगाए कहा कि कई दिनों तक घर में बंधक बनाए रखा. इस दौरान खाना भी नहीं दिया जाता था. सीमा ने लोहे की रॉड से मारकर दांत तोड़ दिए. इसके बाद सीमा पात्रा ने गर्म तावे से शरीर के कई हिस्सों को दाग दिया. इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो 22 अगस्त की रात सीमा पात्रा के अशोक नगर स्थित घर से सुनीता को मुक्त करवाया. इसके बाद इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया गया. पुलिस की टीम सुनीता को ठीक होने का इंतजार कर रही थी, ताकि उसका बयान कोर्ट में दर्ज करवाया जा सके. मंगलवार को सुनीता की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ तो पुलिस ने उसका बयान कोर्ट में दर्ज करवाया.