नई दिल्ली : देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर संसद भवन में आयाेजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के उपस्थित नहीं हाेने काे लेकर कांग्रेस की ओर से नाराजगी जताई गई.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हर साल संसद में नेहरू की जयंती पर पारंपरिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार न तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इसमें शिरकत की और न ही राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ही पहुंचे.
इस पर उपराष्ट्रपति कार्यालय ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि उपराष्ट्रपति पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में इस तरह सम्मेलन के रूप में आयाेजित होने वाले कार्यक्रमाें में कभी शामिल नहीं हाेते हैं.
आपकाे बता दें कि 14 नवंबर काे देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती थी. इस मौके पर संसद भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
लेकिन वहां पर सरकार का कोई भी मंत्री नहीं पहुंचा. कांग्रेस ने इस पर नाराजगी जताई है. पार्टी ने कहा कि मंत्री के साथ-साथ स्पीकर और राज्य सभा के सभापति भी नदारद रहे.