दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुलतानपुर में आरिफ की तरह अफरोज की भी सारस से दोस्ती, मुकदमा दर्ज - Prosecution under Wildlife Protection Act

अमेठी के आरिफ की तरह सुलतानपुर में अफरोज की सारस से दोस्ती सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. वन विभाग को जैसे ही इसकी जानकारी हुई अफरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया. चलिए जानते हैं इस पूरी खबर के बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 29, 2023, 3:02 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 3:50 PM IST

सुलतानपुर:अमेठी में सारस पालने वाले आरिफ खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है. इसके बाद बुधवार को सुलतानपुर में भी राजकीय पक्षी सारस के पाले जाने की सूचना पर वन विभाग सक्रिय हो गया. वन विभाग के अधिकारियों ने आनन-फानन में सारस पालने वाले अफरोज खान से सारस लेकर वन विभाग की निगरानी में कर दिया. इसके साथ ही अफरोज के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया.

शहर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के छतौना गांव में राजकीय पक्षी सारस और अफरोज खान की दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अफरोज ने बताया कि सारस उसे 6 माह पहले बहुत ही छोटे रूप में मिला था जिसे वह अपने घर ले आया था. यहीं घर पर उसका पालन पोषण किया. धीरे-धीरे सारस बड़ा होने लगा. अब वह वयस्क हो चुका है. सारस से उसकी दोस्ती बेहद गहरी है. दोनों साथ में खाना खाते हैं. अफरोज कई बार जब घर से निकलता है तो सारस भी उड़कर उसके पीछे चला आता है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

वहीं, सुलतानपुर में सारस पालने की सूचना पर वन अधिकारी भी सक्रिय हो गए. बुधवार को वन कर्मी सारस को प्रभागीय वन कार्यालय सिरवारा रोड ले आए. यहां एसडीओ डीके सिंह के वन विभाग आवास पर कर्मचारियों की निगरानी में उसे रखा गया. वन कर्मियों ने बताया कि रात के अंधेरे में वन्यजीवों को सहजता होती है. इसे देखते हुए वन विभाग के अधिकारी रात में इसे इसके प्राकृतिक निवास स्थान पर छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं सारस पालने वाले अफरोज खान के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.


सुलतानपुर के डीएफओ राज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शहर से सटे छतौना गांव में सारस होने की सूचना मिली थी. इसके बाद उनके द्वारा एक टीम को वहां भेजा गया. इसके बाद यहां सारस पालने वाले अफरोज से वार्ता की गई. इसके बाद सारस को सुरक्षित तरीके से वन विभाग के कार्यालय लाया गया है. सारस पूरी तरह से स्वस्थ और सकुशल है. अफरोज के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं-इनकम टैक्स अधिकारी और पूर्व प्रधान के घर चोरों ने बोला धावा, नकदी समेत 50 लाख के जेवर चोरी

Last Updated : Mar 29, 2023, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details