दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ramoji Film City: पर्यटकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने वाला वन स्टॉप सोल्यूशन है रामोजी फिल्म सिटी, एक बार जरूर करें विजिट

दिल्ली में एमआईसीई-2023 कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां विभिन्न स्टॉल लगाए गए हैं. इनमें रामोजी फिल्म सिटी का स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जहां वे पहुंचकर फिल्म सिटी के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.

d
d

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 8:42 PM IST

दिल्ली में एमआईसीई-2023 कार्यक्रम आयोजित

नई दिल्ली:भारत, रूस और अन्य देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजधानी दिल्ली में शुक्रवार दो दिवसीय एमआईसीई-2023 कार्यक्रम की शुरुआत, कड़कड़डूमा स्थित एक होटल में हुई. उद्घाटन करते हुए मॉस्को सिटी टूरिज्म कमेटी के अध्यक्ष एवगेनी कोजलोव ने मॉस्को में एमआईसीई और बिजनेस टूरिज्म की संभावनाओं और भारतीय व्यापारियों की बढ़ती संख्या के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में भारतीय व्यापारी, बिजनेस इवेंट के लिए मॉस्को को अपने पसंदीदा गंतव्य के रूप में चुन रहे हैं.

सीनियर जनरल मैनेजर ने बताई खासियत: कार्यक्रम में दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी, रामोजी फिल्म सिटी की तरफ से भी स्टॉल लगाया गया है, जहां काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर फिल्म सिटी की टूरिस्ट डेस्टिनेशन की खूबियों और व्यवस्थाओं के बारे जानकारी ली.

इस दौरान रामोजी फिल्म सिटी के सीनियर जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) टीआरएल राव ने बताया कि रामोजी फिल्म सिटी फिल्मों की शूटिंग, शादियों, कॉर्पोरेट मीटिंग्स और बिजनेस समिट सहित हर तरह के आयोजन के लिए एक आदर्श डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है. फिल्म सिटी में अभी तक 3,500 से ज्यादा फिल्में शूट की जा चुकी हैं. साथ ही प्रतिवर्ष 350 से 400 कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन होता है.

हर साल आते हैं 20 लाख से अधिक पर्यटक: उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं, यहां हर साल 100 से 125 शादियों का आयोजन किया जाता है और करीब 20 लाख लोग, रामोजी फिल्म सिटी देखने के लिए हर साल आते हैं. ये पर्यटक दो से तीन दिन फिल्म सिटी के विभिन्न होटलों ठहर कर भरपूर आनंद लेते हैं. इस फिल्म सिटी का नाम गिनीज बुक में रिकॉर्ड्स में दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी के रूप में दर्ज है. यहां के वेडिंग प्लानर्स एवं मेस ऑपरेटर एवं अन्य कर्मचारी, साल भर दर्शकों के स्वागत के लिए तैयार रहते हैं.

हर साल बढ़ रही पर्टटकों की संख्या: टीआरएल राव ने आगे कहा कि यहां से जाने वाले पर्यटक, अच्छी सुविधाओं का अनुभव लेकर जाते हैं. इसके चलते यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या साल दर साल बढ़ती ही जा रही है. कार्यक्रम में हिस्सा लेकर के हमें अपने रामोजी फिल्म सिटी को प्रमोट करने का मौका मिला है, जिससे हम बहुत खुश हैं. साथ ही हमें रूस व अन्य देशों के टूरिज्म को समझने और वहां की संभावनाओं के बारे में जानकारी हासिल करने का मौका भी मिल रहा है. हम इन देशों के लोगों को भी अपने टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं और उनके साथ अपना ब्रोशर भी शेयर कर रहे हैं. पर्यटकों के लिए रामोजी फिल्म सिटी, सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने वाला वन स्टॉप सोल्यूशन है.

यह भी पढ़ें-ICC ODI World Cup 2023 Trophy: रामोजी फिल्म सिटी में धूम-धाम के साथ प्रदर्शित की गई वर्ल्ड कप ट्रॉफी, जानिए कैसा रहा कार्यक्रम

यह भी पढ़ें-बैंक ऑफ बड़ौदा की मेजबानी में होगा अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details