तिरुवनंतपुरम : केरल में कोविड-19 दिशानिर्देशों की सख्ती से पालन के बीच बृहस्पतिवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गईं हैं.
10वीं परीक्षा (सेकेंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट) 29 अप्रैल तक होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा (उच्च माध्यमिक) 26 अप्रैल तक चलेगी.
जानकारी के मुताबिक, 4,951 केंद्रों पर लगभग नौ लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं, जिनमें से 4,46,471 परीक्षार्थी 12वीं बोर्ड में हैं और 4,22,226 नियमित छात्र और 990 निजी परीक्षार्थी दसवीं परीक्षा दे रहे हैं.
पढ़ेंःकेरल के कन्नूर में आईयूएमएल सदस्य की मौत के बाद भड़की हिंसा
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दीं हैं.
12वीं की परीक्षा सुबह 9.40 बजे शुरू हुई और 11.30 बजे तक चली. जबकि दसवीं की परीक्षा दोपहर 1.30 बजे से 3.30 बजे तक चली. स्कूलों को प्रश्नपत्र सुबह छह बजे ही उपलब्ध करा दिए गए थे. जबकि 12वीं के प्रश्नपत्रों को ब्लॉक रिसोर्स सेंटर के जरिए बांटी गई.
कोविड-19 के दिशानिर्देशों का स्कूलों में खास ध्यान दिया गया है. स्कूलों में अधिकारियों द्वारा छात्रों के शरीर का तापमान मापने के लिए थर्मल स्कैनर का उपयोग किया जा रहा है. छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के लिए हैंडवाश, सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध कराए गए हैं.
यह भी पढ़ेंःकेरल में यूथ लीग के कार्यकर्ता मंसूर की मौत
वहीं, वीएचएसई व अन्य परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू होंगी.
गौरतलब है कि केरल विधानसभा चुनाव के चलते दोनों बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थीं. इसके अलावा, कोरोना महामारी के कारण इस शिक्षा वर्ष में स्कूलों में पढ़ाई शुरू नहीं हो पाईं थी.
हालांकि, जून 2020 में स्कूल खुल गये थे, लेकिन 01 जनवरी 2021 के बाद ही कक्षाओं में पढ़ाई नियमित चलने लगी थी.