कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी (partha chatterjee) के रिश्तेदार और करोड़ों रुपये के पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) भर्ती अनियमितताओं के घोटाले में प्रमुख बिचौलिया प्रसन्ना रॉय (prasanna roy) को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. प्रसन्ना को 5 सितम्बर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि संबंध से रॉय चटर्जी की एक भतीजी का पति है.
पार्थ चटर्जी राज्य में 34 साल के वाम मोर्चा शासन के बाद राज्य में तृणमूल सरकार के सत्ता में आने के पूरे तीन साल बाद 2014 में राज्य के शिक्षा मंत्री बने थे. वहीं पार्थ चटर्जी के शिक्षा मंत्री के रूप में राज्य का कार्यभार संभालने के दो साल बाद, उनके दूर के दामाद प्रसन्ना रॉय ने 200 बीघा जमीन 15 करोड़ रुपये में खरीदी. बता दें कि इससे पहले प्रसन्ना पेंट वर्कर थे और नारकेलडांगा मेन रोड पर एक झोपड़ी में रहते थे. सीबीआई अधिकारियों के अनुसार प्रसन्ना ने जांचकर्ताओं को बताया कि प्रसन्ना ने शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के नाम पर बाजार मूल्य की तुलना में काफी कम कीमत पर विशेष जमीन बेचने के लिए मजबूर किया.