नई दिल्ली : कोरोना महामारी के बीच भारत कठिन दौर से गुजर रहा है. वहीं, अस्पतालों से ऑक्सीजन खत्म हो रही है. लोग इलाज कराने के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं. हजारों लोग सोशल मीडिया पर अपनी दलीलें लिख रहे हैं, कुछ राजनीतिक दलों से अपनी मदद करने की अपील कर रहे हैं.
इस संकट के बीच भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के ट्विटर टाइमलाइन करने वालों लोगों से अपील से भर गई. लोग उनसे मदद की गुहार लगा रहे हैं.
जब ईटीवी भारत उनके पास पहुंचा, तो उनका फोन लगातार बज रहा था. लोग उनसे अपील कर रहे थे कि तभी एक महिला की फोन से आवाज आई हमें तत्काल एक प्लाज्मा दाता की आवश्यकता है. मरीज की हालत गंभीर है. श्रीनिवास ने जवाब दिया, मुझे तुरंत भेजें, मैं प्रबंधन करूंगा चिंता मत करो. जबकि कई लोग यूथ कांग्रेस के नेता का धन्यवाद कर रहे हैं. उन्हें मसीहा कह रहे थे.
इस अभूतपूर्व समय के दौरान, IYC की पूरी टीम, इसके सभी सदस्य, लोगों की मदद करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हमने अब तक तकरीबन 70-80 हजार फोन रिसीव किए हैं. हमारी पार्टी सत्ता में नहीं है. इसलिए हम सिर्फ उतना ही लोगों की मदद करने की कोशिश करते हैं, जितना हम कर सकते हैं.
ईटीवी भारत से बात करते श्रीनिवास श्रीनिवास ने लोगों से खुद के स्वास्थ्य का ख्याल रखने हुए दूसरों की मदद करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि जहां तक सभंव हो सकते दूसरों की मदद करनी चाहिए. अगर उन्हें किसी कोरोना रोगी के बारे में पता चल जाता है, तो उन्हें अलग मत समझें. नैतिक रूप से उनका समर्थन करें, उन्हें मदद प्रदान करें, यही लोगों से मेरा अनुरोध है.
युथ कांग्रेस ने एक सामुदायिक रसोईघर भी स्थापित किया है, जिसका उद्देश्य उन लोगों को भोजन वितरित करना है, जो इस महामारी में अथक परिश्रम कर रहे हैं और अपने लिए भोजन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं. वे प्रवासी मजदूरों को भोजन भी उपलब्ध करा रहे हैं.
पढ़ें - IIP देहरादून में कम लागत वाला ऑक्सीजन प्लांट, एक मिनट में 500 लीटर उत्पादन
उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी 2,000 से अधिक बेघर प्रवासी कामगार हैं. लॉकडाउन के चलते, छोटी दुकानें और रेस्तरां बंद हो गए हैं. निगम बोध घाट और अन्य श्मशान स्थलों में काम करने वाले लोगों ने भी हमसे अनुरोध किया है. इसलिए, हमने दो बार भोजन की आपूर्ति शुरू कर दी है.
श्रीनिवास ने कहा कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इस दौरान भूखा न रहे. युथ कांग्रेस लोगों के लिए अस्पताल के बेड, दवाइयों, ऑक्सीजन और यहां तक कि प्लाज्मा की व्यवस्था कर रहा है. इसके अलावा यूथ कांग्रेस ने एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है.