कासरगोड (केरल) : श्रीलंका में आर्थिक अस्थिरता की वजह से पैदा हुए हालात के कारण वहां के लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं परिस्थितियों का सामना कर श्रीलंका से भारत के केरल पहुंचे होटल व्यवसायी अब्दुल्ला मोहम्मद शफी ने ईटीवी भारत से अपनी बातें साझा कीं. उन्होंने बताया कि श्रीलंका में गैस नहीं थी वहीं एक लीटर पेट्रोल पाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था. वहीं जनता के हाथ में पैसा नहीं था. फिलहाल उन्हें पापड़ बेचकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करना पड़ रहा है.
शफी ने बताया कि वह श्रीलंका में पिछले 14 साल से आराम से जिंदगी बिता रहे थे और कोलंबो के उत्तर मध्य में एक होटल चला रहे थे. लेकिन महज तीन महीने में सब कुछ बदल गया और आखिरकार उन्हें वहां से भागकर कासरगोड में अपने पैतृक घर आना पड़ा. उन्होंने बताया कि श्रीलंका में एलपीजी प्राप्त करना काफी कठिन हो गया था जिसकी वजह से हमारे रेस्तरां में आने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी आ गई थी. वहां पर कच्चे माल की कीमत भी आसमान छू रही है. ऐसे में मेरे पास रेस्टोरेंट बंद करने के अलावा कोई और चारा नहीं था.