दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में गूंज रहा हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की

देशभर में आज कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. देश के हर राज्य में इसकी तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी. मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है. मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से नहाये हुए लग रहे हैं.

देशभर के मंदिरों में गूंज रहा
देशभर के मंदिरों में गूंज रहा

By

Published : Aug 19, 2022, 7:59 AM IST

Updated : Aug 19, 2022, 8:20 AM IST

हैदराबाद:देशभर में आज कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. देश के हर राज्य में इसकी तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी. मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है. मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से नहाये हैं. कोरोना के चलते पिछले दो साल से कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के रूप में नहीं मनाया जा सका था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्मस्थान मथुरा में गुरुवार शाम से ही भक्तों का आना शुरू हो गया है. पूरे देश में 'जय श्री कृष्ण' के जयकारे गूंज रहे हैं. ऐसा ही हाल देशभर के हर कृष्ण मंदिर का है.

वहीं, महाराष्ट्र के मुंबई और उत्तर प्रदेश के नोयडा स्थित Iskcon टेंपल में भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. कृष्ण भक्त इस्कॉन मंदिर में सुबह की आरती में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. केरल के कोझीकोड में कृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालु अपने बच्चों के साथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे. जन्माष्टमी पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं . उन्होंने बयान जारी कर कहा, जन्माष्टमी के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं.

पढ़ें: Janmashtami, धर्म की स्थापना हेतु हर युग में धरती पर आते हैं भगवान श्री हरि विष्णु

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस साल लगातार दूसरे साल मथुरा में जन्माष्टमी मनाएंगे. उनके कार्यक्रम की शुरुआत वृंदावन से होगी. आज वह यहां भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में हिस्सा लेंगे. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर जन्माष्टमी की बधाई दी. आज के दिन लगभग 8 लाख से श्रद्धालु मथुरा पहुंच चुके हैं. इसके अलावा कानपुर का J-k टेंपल में भी भक्तों का ऐसा ही उत्साह देखा जा रहा है. चंडीगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पूरे शहर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है.

केरल के कोझीकोड के मंदिरों में भारी संख्या में भक्त जमा हो रहे हैं. कोझीकोड में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निकाले गए जुलूस में बच्चों के साथ भक्तों ने भाग लिया. महाराष्ट्र में कई जिलों में दही-हांडी की प्रतियोगिता के आयोजन की सूचना मिल रही है. मुंबई में पूरे दो साल बाद एक बार फिर से कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. कोरोना के कारण पिछले दो साल से मुंबई शहर में जन्माष्टमी के कार्यक्रमों पर रोक लगा दिया गया था. लेकिन इस साल एक बार फिर से पूरे शहर में गोविंदा आला रे आला की गूंज सुनायी देगी.

दही हांडी को मिला साहसिक खेल का दर्जा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में घोषणा की कि उनकी सरकार ने लोकप्रिय उत्सव दही हांडी को साहसिक खेल का दर्जा देने का फैसला किया है. इस उत्सव के दौरान दही से भरी मटकी हवा में लटक रही होती है और मानव पिरामिड बनाकर उसे तोड़ा जाता है. जन्माष्टमी के मौके पर इसका आयोजन किया जाता है. इस आयोजन से एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि साहसिक खेल का दर्जा मिलने से दही हांडी में शामिल होने वाले युवक खेलकूद कोटे के तहत सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर पायेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों या उनके परिवारों को मानव पिरामिड बनाने के दौरान किसी खिलाड़ी के हताहत होने की स्थिति में मुआवजा दिया जाएगा. निचले सदन में शिंदे ने कहा, महाराष्ट्र सरकार ने दही हांडी समारोह के तहत बनाये जाने वाले मानव पिरामिड को साहसिक खेल की पहचान देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि यदि मानव पिरामिड बनाने के दौरान किसी प्रतिभागी की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 10 लाख रूपये की अनुग्रह राशि मिलेगी. उन्होंने कहा कि किसी खिलाड़ी के गंभीर रूप से घायल हो जाने पर सात लाख रूपये तथा मामूली रूप से घायल होने पर पांच लाख रूपये दिये जाएंगे.

Last Updated : Aug 19, 2022, 8:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details