दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन में तैनात महिला स्क्वाड्रन लीडर अर्शिता जयसवाल की मौत, मैस बॉय ने चोरी की नीयत के किया था हमला - स्क्वाड्रन लीडर अर्शिता जयसवाल

पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन में तैनात महिला स्क्वाड्रन लीडर अर्शिता जयसवाल की इलाज के दौरान मौत हो गई. पंचकूला सेना के कमांड अस्पताल में अर्शिता का इलाज चल रहा था.

pathankot air force station
pathankot air force station

By

Published : Jul 23, 2023, 9:56 PM IST

चंडीगढ़: पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन में तैनात महिला स्क्वाड्रन लीडर अर्शिता जयसवाल की मौत की खबर सामने आई है. पंचकूला सेना के कमांड अस्पताल में इलाज के दौरान अर्शिता की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पठानकोट में 17 जुलाई को स्क्वाड्रन लीडर अर्शिता जयसवाल पर एयरफोर्स मैस में काम करने वाले सर्विसमैन ने जानलेवा हमला कर दिया था. जिसकी वजह से अर्शिता गंभीर रूप से घायल हो गई थी.

ये भी पढ़ें- पंजाब पुलिस ने पठानकोट में ड्रोन आपात प्रतिक्रिया प्रणाली शुरू की

खबर है कि आरोपी ने किसी बात पर हुई कहासुनी के बाद एयरफोर्स महिला अधिकारी पर तेजधार हथियार से कई वार किए थे. जिसके चलते अर्शिता के सिर पर गंभीर चोटें आई थी. पठानकोट पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को 17 जुलाई को ही गिरफ्तार कर लिया था. हमले के बाद महिला स्क्वाड्रन लीडर को गंभीर हालत में पंचकूला ऑर्मई कमांड अस्पताल रेफर किया गया था.

जिसके बाद से उनका इलाज पंचकूला स्थित सेना के पश्चिमी कमान के कमांड अस्पताल में चल रहा था. जहां आज इलाज के दौरान स्क्वाड्रन लीडर अर्शिता जयसवाल की मौत हो गई. पठानकोट पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एयरफोर्स मैस में सर्विसमैन के पद पर तैनात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. जिसपर अब हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

15 जुलाई को मैस बॉय मक्खण सिंह ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए महिला पर चाकू से हमला किया था. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. पुलिस ने आरोपी को सीसीटीवी की मदद से काबू कर लिया था. आरोपी के खिलाफ धारा 307 तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपी को 4 दिन का रिमांड हासिल किया था. अब महिला की मौत हो जाने पर आरोपी मक्खण सिंह पर धारा 302 भी दर्ज की जाएगी. - मनदीप सलगोत्रा, जांच अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details