बेंगलुरु : महत्वपूर्ण रक्षा प्रतिष्ठानों की तस्वीरें लेने और उन्हें कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) के हैंडलर्स के साथ साझा करने के आरोप में राजस्थान के एक संदिग्ध जासूस (spy from Rajasthan) को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि जितेंद्र सिंह को रविवार को शहर के कॉटनपेट में जॉली मोहल्ला से हिरासत में लिया गया. उसे सैन्य खुफिया कमान दक्षिणी, केंद्रीय अपराध शाखा के साथ संयुक्त अभियान के तहत पकड़ा गया. वह राजस्थान के बाड़मेर का रहने वाला है. बेंगलुरु में एक कपड़ा विक्रेता के रूप में काम कर रहा था.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह अपने पाकिस्तान स्थित आकाओं (आईएसआई) के साथ संपर्क में था. वह उन्हें टेक्स्ट करता था, ऑडियो और वीडियो कॉल करता था. अपने आकाओं के कहने पर उसने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की तस्वीरें और विवरण साझा किए थे.