दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ISI को भेज रहा था महत्वपूर्ण जानकारी, राजस्थान का जासूस गिरफ्तार - रक्षा प्रतिष्ठानों की तस्वीरें

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के आरोप में राजस्थान के एक संदिग्ध जासूस को कर्नाटक में पकड़ा गया है.

राजस्थान का जासूस पकड़ा गया
राजस्थान का जासूस पकड़ा गया

By

Published : Sep 20, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 5:21 PM IST

बेंगलुरु : महत्वपूर्ण रक्षा प्रतिष्ठानों की तस्वीरें लेने और उन्हें कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) के हैंडलर्स के साथ साझा करने के आरोप में राजस्थान के एक संदिग्ध जासूस (spy from Rajasthan) को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि जितेंद्र सिंह को रविवार को शहर के कॉटनपेट में जॉली मोहल्ला से हिरासत में लिया गया. उसे सैन्य खुफिया कमान दक्षिणी, केंद्रीय अपराध शाखा के साथ संयुक्त अभियान के तहत पकड़ा गया. वह राजस्थान के बाड़मेर का रहने वाला है. बेंगलुरु में एक कपड़ा विक्रेता के रूप में काम कर रहा था.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह अपने पाकिस्तान स्थित आकाओं (आईएसआई) के साथ संपर्क में था. वह उन्हें टेक्स्ट करता था, ऑडियो और वीडियो कॉल करता था. अपने आकाओं के कहने पर उसने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की तस्वीरें और विवरण साझा किए थे.

अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सेना की चौकियों की टोह ली थी. पुलिस को उसके कब्जे से एक कैप्टन की वर्दी मिली जिसका इस्तेमाल वह इन कामों को अंजाम देने के लिए करता था. वह खुद को सेना के अधिकारी के रूप में पेश करता था. उनके अनुसार, उसने बाड़मेर सैन्य स्टेशन की तस्वीरें भेजने के साथ ही सीमा पार अपने आकाओं को उस क्षेत्र से सैन्य वाहनों की आवाजाही की सूचना दी थी.

फोन और सोशल मीडिया के जरिए ट्रैक किया

सदर्न कमांड मिलिट्री इंटेलिजेंस और सीसीबी पुलिस ने उसे उसके मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के जरिए ट्रैक किया. वह आईएसआई के अफसर के फर्जी फेसबुक अकाउंट (एक लड़की के नाम पर) में फोटो भी शेयर करता था. इस एफबी खाते की पहुंच कराची (पाकिस्तान का आईपी पता) में है. इस तरह पुलिस ने इन दोनों FB अकाउंट को ट्रैक कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- राजस्थान से ISI का जासूस गिरफ्तार

Last Updated : Sep 20, 2021, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details