दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP: सहारनपुर में कबड्‌डी खिलाड़ियों को टॉयलेट में खाना खिलाने के मामले में खेल अधिकारी निलंबित - टॉयलेट में खाना खिलाने पर कार्रवाई

यूपी के सहारनपुर में में कबड्‌डी खिलाड़ियों को टॉयलेट में खाना खिलाने के मामले में खेल अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.

ि
ि

By

Published : Sep 20, 2022, 2:51 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 7:01 PM IST

लखनऊ/सहारनपुरःउत्तरप्रदेश के सहारनपुर में सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में यह दिखाया गया है कि पकाया गए भोजन को टायलेट में रखा गया है, जिसे लड़कियां ले जाकर परोस रहीं हैं. जब इस वीडियो का सच सामने आया तो शासन प्रशासन में खलबली मच गई.

वायरल वीडियो.

दरअसल जांच के बाद यह वीडियो सहारनपुर के डॉ.भीमराव अंबेडकर स्टेडियम का निकला, जहां यूपी अंडर-17 गर्ल्स के लिए कबड्डी कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आई 300 खिलाड़ियों के लिए सूखे पड़े स्वीमिंग पूल में भोजन बनाया गया था. खाना बनने के बाद उसे टायलेट में रख दिया गया. जहां मजबूरी में लड़कियों को यह खाना पड़ा. इस दौरान किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट कर दिया. मामला गरम होने पर राजधानी लखनऊ में बैठे अधिकारी एक्शन के मोड में आए और इस मामले में जिले के स्पोर्टस ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया. यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने सरकार की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी दी.

टॉयलेट में रखा भोजन.

यूपी के सहारनपुर में शुक्रवार यानी 16 सितंबर को यूपी अंडर-17 गर्ल्स के लिए कबड्डी कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया. इस कॉम्पिटिशन में यूपी के 17 मंडलों से 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया था. डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में हुए कॉम्पिटिशन की मेजबानी सहारनपुर के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्टस ऑफिसर ने की थी. खिलाड़ियों और उनके साथ आये कोच के खाने पीने जिम्मेदारी भी डिस्ट्रिक्ट स्पोर्टस ऑफिसर को दी गई थी. खिलाड़ियों के मुताबिक खाने में रोटी, कच्ची पकी हुई दाल, सब्जी और चावल बनाया गया. खाना स्टेडियम के स्वीमिंग पूल में ईंटों के चूल्हे पर बनाया गया था. भोजन पकने के बाद उसे उसे टॉयलेट में रखा गया. वायरल वीडियो में इसकी पुष्टि हुई.

टॉयलेट में रखा खाद्य सामग्री.

खिलाड़ियों का आरोप है कि लंच के दौरान उन्हें कच्चे चावल परोसे गए, जिसे खाने से कई खिलाड़ियों ने मना कर दिया था. इसके बाद चावल को टेबल से हटा लिया गया और खिलाड़ी आलू की सब्जी, दाल और रायता खाकर पेट भरने को मजबूर हो गए. खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना का कहना है कि स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है, इस कारण खुले में ही खाना बनाना पड़ा. बारिश का मौसम होने के कारण तैयार खाने को टॉयलेट में रखा गया था. खेल अधिकारी ने माना कि चावल की क्वॉलिटी खराब थी, जिसे वापस भेज दिया गया.

वीडियो वायरल होने के बाद मामला लखनऊ तक पहुंच गया. मंगलवार को यूपी सरकार ने जांच के बाद कार्रवाई की. यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि लापरवाही के आरोप में में जिले के स्पोर्टस ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-दबंगों ने दो युवकों की बेरहमी से की पिटाई, देखें Video

Last Updated : Sep 20, 2022, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details