लखनऊ/सहारनपुरःउत्तरप्रदेश के सहारनपुर में सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में यह दिखाया गया है कि पकाया गए भोजन को टायलेट में रखा गया है, जिसे लड़कियां ले जाकर परोस रहीं हैं. जब इस वीडियो का सच सामने आया तो शासन प्रशासन में खलबली मच गई.
दरअसल जांच के बाद यह वीडियो सहारनपुर के डॉ.भीमराव अंबेडकर स्टेडियम का निकला, जहां यूपी अंडर-17 गर्ल्स के लिए कबड्डी कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आई 300 खिलाड़ियों के लिए सूखे पड़े स्वीमिंग पूल में भोजन बनाया गया था. खाना बनने के बाद उसे टायलेट में रख दिया गया. जहां मजबूरी में लड़कियों को यह खाना पड़ा. इस दौरान किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट कर दिया. मामला गरम होने पर राजधानी लखनऊ में बैठे अधिकारी एक्शन के मोड में आए और इस मामले में जिले के स्पोर्टस ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया. यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने सरकार की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी दी.
यूपी के सहारनपुर में शुक्रवार यानी 16 सितंबर को यूपी अंडर-17 गर्ल्स के लिए कबड्डी कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया. इस कॉम्पिटिशन में यूपी के 17 मंडलों से 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया था. डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में हुए कॉम्पिटिशन की मेजबानी सहारनपुर के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्टस ऑफिसर ने की थी. खिलाड़ियों और उनके साथ आये कोच के खाने पीने जिम्मेदारी भी डिस्ट्रिक्ट स्पोर्टस ऑफिसर को दी गई थी. खिलाड़ियों के मुताबिक खाने में रोटी, कच्ची पकी हुई दाल, सब्जी और चावल बनाया गया. खाना स्टेडियम के स्वीमिंग पूल में ईंटों के चूल्हे पर बनाया गया था. भोजन पकने के बाद उसे उसे टॉयलेट में रखा गया. वायरल वीडियो में इसकी पुष्टि हुई.