नई दिल्ली:स्पाइसजेट (Spicejet) की फ्लाइट्स में तकनीकी खामियां लगातार सामने आ रही हैं. एक बार फिर से एक बड़ा हादसा होने से टला है. दरअसल, नई दिल्ली से नासिक जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट्स को 'ऑटोपायलट' (Autopilot)में गड़बड़ी होने के कारण बीच में ही दिल्ली लौटना पड़ा. स्पाइस जेट B737 फ्लाइट SG 8363 ने दिल्ली से नासिक के लिए सुबह 6:54 बजे उड़ान भरी थी.
इससे पहले भी स्पाइसजेट की उड़ानों में ऐसी दिक्कतें सामने आई हैं, जिसके बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इस बार भी बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. बीच हवा में ऑटो पायलट सिस्टम के खराब होने से बड़ा हादसा हो सकता था.