दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में रेल हादसा, स्पेशल ट्रेन जेसीबी से टकराई - चालक गंभीर रूप से घायल

नयानगर रेलवे स्टेशन के गुमटी नंबर 10 पर जानकी एक्सप्रेस से जेसीबी टकरा गई. इस घटना में जेसीबी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

fadfaf
fsadfa

By

Published : Mar 6, 2021, 3:18 PM IST

पटना : बिहार में फिर रेल हादसा हुआ है. समस्तीपुर जिले के समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर नयानगर रेलवे स्टेशन के गुमटी नंबर 11 पर जानकी स्पेशल ट्रेन एक जेसीबी से टकरा गई. इस दुर्घटना में हालांकि ट्रेन और ट्रेन के यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस घटना में जेसीबी का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लोगों के बीच मचा हड़कंप
सूचना के अनुसार जब जानकी एक्सप्रेस नयानगर पुलसंख्या 11 से गुजर रही थी, तभी जेसीबी आ पहुंचा. कहा तो यह भी जा रहा है कि फाटक खुले होने के कारण यह हादसा हुआ. सुबह 8.23 बजे के करीब हुए इस दुर्घटना से रेलवे विभाग और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया.

अब तक का अपडेट:-

  • जानकारी के अनुसार जानकी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05283 सहरसा से चलकर जयनगर जा रही थी.
  • ट्रेन जैसे ही नयानगर पुलसंख्या 11 पर पहुंची जेसीबी से टकरा गई.
  • जेसीबी के जरिए रेलवे लाइन ठीक किया जा रहा था और फाटक खुला हुआ था. उसी दौरान जानकी एक्सप्रेस पास हो रही थी.
  • हादसे के बाद रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई.
  • बता दें कि करीब एक साल पहले इसी रेलखंड पर बड़ा हादसा हुआ था. जिसमें कई लोगों की जानें चली गई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details