इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore of Madhya Pradesh) में इंदौर पुलिस (Indore Police) ने सामुदायिक पुलिसिंग का नया प्रयोग शुरू किया है. इसके तहत शहर में महिला स्वयंसेवियों का 40 सदस्यीय दस्ता तैयार किया गया है जो 'स्पेशल 40' के नाम से मशहूर हो रहा है. यह दस्ता खासकर झुग्गी बस्तियों में कम उम्र की लड़कियों को यौन अपराधियों से बचाने और महिलाओं के खिलाफ अन्य वारदातों की रोकथाम के लिए बनाया गया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने रविवार को बताया कि खासकर झुग्गी बस्तियों में कम उम्र की लड़कियां नशेड़ियों और अपराधियों के निशाने पर रहती हैं. हम महिला स्वयंसेवियों के दस्ते की मदद से उन्हें यौन अपराधों का शिकार होने से बचाना चाहते हैं.
उन्होंने बताया कि 'स्पेशल 40' (special 40) दस्ते में 20 से 50 साल की महिला स्वयंसेवकों को शामिल किया गया है और उन्हें शारीरिक प्रशिक्षण के साथ ही स्त्रियों के खिलाफ होने वाले अपराधों से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी जा रही है.