भोपाल :मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम की 24 अक्टूबर से साइकिल यात्रा शुरू होने वाली थी. लेकिन यात्रा शुरू होने के पहले ही उनकी साइकिल चोरी हो गयी. स्पीकर की साइकिल चोरी होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है लेकिन फिलहाल साइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है.
दरअसल, बीजेपी विधायक ने साइकिल यात्रा के लिए दो साइकिल खरीदी. इसमें एक रीवा में और दूसरी भोपाल में थी. भोपाल की साइकिल को गांव की यात्रा के दौरान बैकअप के रूप में रखना था. इसी कारण जब विधानसभा अध्यक्ष रेवांचल एक्सप्रेस से रीवा के लिए रवाना हुए तो साइकिल भी ट्रेन से रीवा ले जाने के लिए रखी गई.
भोपाल से बीना के बीच ट्रेन से साइकिल चोरी हो गई. जिसकी जानकारी मिलने पर बीना में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने रेलवे अधिकारियों से शिकायत की लेकिन घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई