दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - तमिलनाडु दक्षिणी जिला दक्षिणी अंडमान सागर

मौसम विभाग ने कहा है कि 30 नवंबर के आसपास दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण राज्य के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

weather department etv bharat
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

By

Published : Nov 29, 2021, 10:14 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 7:08 AM IST

चेन्नई: मौसम विभाग ने कहा है कि 30 नवंबर के आसपास दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण राज्य के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि इसके अधिक चिह्नित होने और बाद के 48 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.

मौसम विभाग(Metorological department) की ओर से जारी पूर्वानुमान(prediction) के मुताबिक विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुकुडी, कन्याकुमारी, थेनकासी जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. हालांकि हालिया पूर्वानुमान के अनुसार कम दबाव के कारण चेन्नई में बारिश होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने 3 दिसंबर से तमिलनाडु के साथ-साथ उत्तरी तटीय आंध्र और ओडिशा में बारिश की संभावना जताई है.

ये पढ़ें:4 दिसंबर को होने वाली SKM की बैठक अब 1 को, आंदोलन पर हाे सकता है बड़ा फैसला

इस बीच स्थानीय प्रशासन ने मछुआरों(fisherman) को 1 दिसंबर तक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के तटीय क्षेत्रों में मछली पकड़ने से बचने और समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी. तमिलनाडु में अब तक वर्तमान उत्तर पूर्व मानसून के मौसम में अब तक 80 प्रतिशत से ज्यादा वर्षा हुई है.

नवंबर महीने में सिर्फ चेन्नई में 91 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन(Chief Minister Mk Stalin) ने सोमवार को चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू जिलों का निरीक्षण किया और बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराने का आदेश दिया.

Last Updated : Nov 30, 2021, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details