अलवर. साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर रविवार को घूमने के लिए राजस्थान के अलवर में स्थित सरिस्का पहुंचे. उन्होंने सरिस्का में सफारी का आनंद लिया. सफारी के दौरान टाइगर ST-30 देखकर वह रोमांचित हो गए. उसके बाद मिलर को पैंथर की भी साइटिंग हुई. इस दौरान उनके साथ सरिस्का का स्टाफ मौजूद रहा. सरिस्का का जंगल देखकर मिलन खासे खुश दिखाई दिए. उन्होंने अपने कैमरे में सरिस्का की फोटो कैद की.
सरिस्का एक बार फिर से अपने पुराने रंग में लौटने लगा है. आए थे देश-विदेश से पर्यटक घूमने के लिए सरिस्का आ रहे हैं. यहां आने वाले पर्यटकों को बाघों की सेटिंग होती है. इसलिए पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर घूमने के लिए सरिस्का पहुंचे. टहला रेंज के भगानी में उनको टाइगर और पैंथर की साइटिंग हुई. यह देखकर वो खासे रोमांचित नजर आए. उनके साथ सरिस्का के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. उन्होंने सरिस्का की विस्तार से उनको जानकारी दी. इस पर डेविड मिलर ने सरिस्का बाघ अभ्यारण की तारीफ की.