नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत अभिनेता की आत्मा की शांति के लिए उनकी पत्नी सायरा बानो को पत्र लिखकर संवेदनाएं व्यक्त की है.
उन्होंने लिखा, दिलीप कुमार के निधन के साथ भारतीय सिनेमा का स्वर्ण युग समाप्त हो गया.
सोनिया गांधी ने कहा, वह भविष्य में भी एक किंवदंती बने रहेंगे. आने वाली पीढ़ियां भी उनकी फिल्मों को देखेंगी. दिलीप कुमार ने एक लंबा और पूर्ण जीवन जिया, और कला और संस्कृति की दुनिया में अपने समृद्ध योगदान के माध्यम से एक अमूल्य विरासत छोड़ी.
सोनिया ने दिलीप कुमार की कई मशहूर फिल्मों का उल्लेख किया और कहा कि उनके निधन से प्रशंसकों को गहरा दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा, भारत हमेशा उनकी स्मृति का सम्मान करेगा. उनकी आत्मा को शांति मिले.