दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनाली फोगाट हत्या मामला: गोवा पुलिस ने की सोनाली फोगाट की प्रॉपर्टी और बैंक खातों की जांच - सोनाली फोगाट के बैंक खातों की जांच

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हत्या मामले की जांच कर रही गोवा पुलिस ने गुरुवार को सोनाली की प्रॉपर्टी (Sonali Phogat property record) के रिकॉर्ड की जांच की. इसके अलावा पुलिस ने सोनाली के बैंक खातों की भी छानबीन की.

Goa Police checks sonali phogat property records
Goa Police checks sonali phogat property records

By

Published : Sep 1, 2022, 8:21 PM IST

हिसारः सोनाली फोगाट हत्या मामले में गोवा पुलिस की जांच का आज दूसरा दिन है. गुरुवार को गोवा पुलिस ने सोनाली की प्रॉपर्टी और बैंक खातों की छानबीन की. पुलिस सोनाली फोगाट के खातों की ट्रांजैक्शन की जानकारी के लिए गोवा पुलिस की टीम एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक पहुंची.

पुलिस अधिकारियों ने बैंक से सोनाली के बैंक खातों से हुई ट्रांजेक्शन (Goa Police checks sonali phogat property records) खंगाल रही है. पुलिस ये पता करने में जुटी है कि उसके खातों से किन-किन लोगों को कितनी रकम ट्रांसफर की गई है. गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट के बैंक खातों व तहसील से प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड भी लिया. लगभग 1 घंटे पुलिस तहसीलदार कार्यालय में रही और सारी प्रॉपर्टी के रिकॉर्ड लिया.

सोनाली फोगाट हत्या मामला: गोवा पुलिस ने की सोनाली फोगाट की प्रॉपर्टी और बैंक खातों की जांच

तहसीलदार हरिकेश गुप्ता ने पुलिस को सोनाली के नाम पर जितना भी प्रॉपर्टी थी उसका सारा रिकॉर्ड दे दिया. गोवा पुलिस जांच अधिकारी डैरेन डिकोस्टा (Goa Police Investigating Officer Darren DiCosta) ने बताया कि मामले की जांच जारी है. पुलिस ने सोनाली के घरवालों से भी बातचीत की है. उन्होंने कहा कि पुलिस सोनाली के गुरुग्राम फ्लैट पर भी जाएगी और जांच पड़ताल करेगी. बता दें कि मंगलवार, 23 अगस्त को गोवा के अंजुना में स्थित एक होटल में सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Murder Case) हुई थी. शुरुआत में बताया जा रहा था कि उनकी मौत दिल का दौर पड़ने से हुई है.

बाद में गोवा पुलिस ने खुलासा किया कि सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर ने सोनाली को कुछ पिलाया है. जिसके बाद परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए सोनाली के पीए सुधीर सांगवान पर संगीन आरोप लगाए (Sonali Phogat PA Sudhir Sangwan) थे. इसके अलावा एक अन्य शख्स सुखविंदर का भी नाम आया. बताया गया कि सोनाली फोगाट इन्हीं दोनों लोगों के साथ गोवा गई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details