जबलपुर। आपने हाथों में मेहंदी लगती तो बहुत देखी होगी, लेकिन जबलपुर की सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने हाथों में नहीं बल्कि कपड़े में मेहंदी बनाकर एक रिकॉर्ड बना दिया. संस्कारधानी जबलपुर की रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनुश्री विश्वकर्मा ने 6 घंटे की रिकॉर्ड टाइमिंग में 6 मीटर लंबे कपड़े पर मेहंदी से श्रीराम जानकी की आकर्षण पेंटिंग बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में अपना नाम दर्ज कराकर संस्कारधानी ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश का नाम भी रोशन किया है. जिसके बाद अनुश्री के पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.
MP: सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती ने 6 मीटर कपड़े पर मेहंदी से बनाई डिजाइन, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम - मेहंदी से पेंटिंग
मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की की गजब की कलाकारी ने रिकॉर्ड बना दिया है. अनुश्री ने 6 मीटर लंबे कपड़े पर मेहंदी से श्रीराम जानकी की आकर्षण पेंटिंग बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में अपना नाम दर्ज कराया है. अनुश्री अब एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी कर रही है.
मेंहदी की कला में कुछ अलग करने की चाह:अनुश्री विश्वकर्मा ने बहुत ही छोटी उम्र से अपने हुनर को पहचाना और आज इसी हुनर से अपनी पहचान बनाई है. शुरू से ही मेहंदी का शौक रखने वाली अनुश्री विश्वकर्मा को यह कला उनकी मां से मिली है. वर्तमान में अनुश्री पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. जो हैदराबाद की एक कंपनी में काम करती हैं. कोरोना काल के बाद से ही अनुश्री वर्क फॉर्म होम कर रही है. इसके साथ ही वह अपनी इस कला को भी समय देती हैं. अनुश्री ने बताया की वो मेहंदी की कला में कुछ अलग करना चाह रही थी और इसी चाह ने उससे रिकॉर्ड बनवा दिया.
|
एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी: अनुश्री ने बताया कि कुछ अलग करने की चाह के सपने को लेकर उन्होंने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की प्रोफाइल को चेक किया. जिसमें एक केरल की महिला के नाम 4 मीटर लंबे मेहंदी डिजाइन के नाम रिकॉर्ड रिकॉर्ड दर्ज था. जिसके बाद अनुश्री ने रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कड़ी मेहनत की और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारियों से संपर्क किया. संपर्क करने के बाद एक अधिकारी की नियुक्ति हुई. उसके सामने ही 6 घंटे में 6 मीटर कपड़े पर उसने मेहंदी से डिजाइन बना डाली. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है, जो अब इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है. अनुश्री का कहना है वह अब इसे रोकना नहीं चाहती है. मेहंदी की कला को विश्व स्तरीय पहचान दिलाने के लिए एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए तैयारी कर रही है. अनुश्री की इस उपलब्धि से उसका परिवार भी बहुत खुश है. अनुश्री की मां का कहना है कि वह अपनी बेटी पर गर्व करती हैं और आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करती हैं.