नई दिल्ली : गोवा में हाल ही में दो नाबालिग लड़कियों से हुई रेप की वारदात और उस पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा दिए गए बयान पर बवाल मचा हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि बच्चों के माता-पिता को ध्यान देना चाहिए कि उनके बच्चे रात में कहां जा रहे हैं. इस बयान पर महिला समाजसेवी नीलम कटारा ने तीखा प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि गोवा एक अच्छी कानून व्यवस्था वाला प्रदेश माना जाता है. वहां इस तरह की घटना होती है, तो वह बहुत ही शर्मनाक है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बयान पर नीलम कटारा ने कहा कि वहां जो बदमाश घूम रहे थे उनका ध्यान कौन रखेगा. क्या गोवा की मुख्यमंत्री और पुलिस की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है? ऐसा लगता है कि गोवा में बदमाशों को पुलिस का कोई भय नहीं है.
नीलम कटारा ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री का बयान गलत है इसके लिए उनको माफी मांगना चाहिए. इससे लगता है कि हम लोग कई दशक पीछे चले गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसे कदम उठाना चाहिए, जिससे बच्चे, बूढ़े और व्यस्क सभी आजादी से घूम सके.
ये भी पढ़ें :गोवा के सीएम सावंत ने कहा : लड़कियां इतनी देर रात बाहर क्यों थीं, विपक्ष ने की आलोचना
नीलम कटारा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के साथ-साथ उनकी पार्टी को भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि जो बयान दिया गया है वह गलत है. इससे पल्ला नहीं झाड़ना चाहिए.