दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खराब मौसम के कारण कश्मीर में दूसरे दिन विमान सेवा बाधित

जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के चलते हवाई पट्टी पर बर्फ जमने और खराब दृश्यता से कारण परिचालन प्रभावित हुआ है. हवाई पट्टी से अब बर्फ हटा दी गई है लेकिन दृश्यता अब भी खराब होने के कारण विमानों के परिचालन में बाधा आ रही है.

खराब मौसम के कारण कश्मीर में दूसरे दिन विमान सेवा बाधित
खराब मौसम के कारण कश्मीर में दूसरे दिन विमान सेवा बाधित

By

Published : Feb 4, 2021, 2:17 PM IST

श्रीनगर :कश्मीर घाटी के अधिकतर हिस्सों में रातभर हुई बर्फबारी के कारण आज भी लगातार दूसरे दिन विमान सेवा बाधित रही. यहां अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया, 'खराब मौसम के कारण विमान परिचालन बाधित हुआ है और श्रीनगर हवाई अड्डे पर अब तक कोई विमान नहीं उतर सका है.'

उन्होंने बताया कि हवाई पट्टी पर बर्फ जमने और खराब दृश्यता से कारण परिचालन प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि हवाई पट्टी से अब बर्फ हटा दी गई है लेकिन दृश्यता अब भी खराब होने के कारण विमानों के परिचालन में बाधा आ रही है.

अधिकारियों ने कहा, 'मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि कुछ घंटों में मौसम में सुधार होने की उम्मीद है इसलिए दोपहर तक विमान सेवा शुरू हो सकती है.'

गौरतलब है कि बुधवार को घाटी के अधितर हिस्सों में बर्फबारी के कारण भी विमान सेवा वाधित हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details