लेह : लद्दाख सरकार ( Ladakh Government ) ने हिम तेंदुआ ( Snow Leopard ) को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का राजकीय पशु और काली गर्दन वाली क्रेन ( Black Necked Crane ) को राजकीय पक्षी ( State Bird ) घोषित किया है. इस संबंध में मंगलवार को प्रमुख सचिव (वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण) पवन कोतवाल की ओर से अधिसूचना जारी की गई.
कोतवाल ने एक अधिसूचना में कहा, 'केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल को हिम तेंदुआ को राजकीय पशु और काली गर्दन वाली क्रेन को राजकीय पक्षी घोषित करते हुए प्रसन्नता हो रही है. यह घोषणा अधिसूचना जारी होने के दिन से प्रभावी है.'