हैदराबाद :तेलंगाना के करीम नगर जिले में एक व्यक्ति के पैर में सांप के लिपट जाने के बाद उस व्यक्ति के द्वारा बिना घबराये उससे निपटने का मामला सामने आया है.
बताया जाता है कि करीमनगर जिले के जंगपल्ली गांव केगन्नेरुवरम मंडल में गद्दामिदी राजैया के पैरों में सांप लिपट गया. इस घटना का वीडियो वायरल है. वीडियो में सांप ने राजैया के पैरों के इस तरह से जकड़ लिया था कि उसको चलने में दिक्कत हो रही थी. लेकिन धैर्य खोये राजैया ने तत्परता दिखाते हुए बिना समय गंवाये सांप के मुंह को कसकर पकड़ लिया, इस वजह सांप उसे नहीं काट सका.