दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिये कहां व्यक्ति के पैरों में लिपटा सांप, उसके बाद क्या हुआ - karimnagar

तेलंगाना के करीम नगर जिले में एक व्यक्ति के पैर में सांप के लिपट जाने के बाद उस व्यक्ति के द्वारा बिना घबराये उससे निपटने का मामला सामने आया है.

सांप लिपट जाने के क्या हुआ
सांप लिपट जाने के क्या हुआ

By

Published : Jul 31, 2021, 10:37 PM IST

हैदराबाद :तेलंगाना के करीम नगर जिले में एक व्यक्ति के पैर में सांप के लिपट जाने के बाद उस व्यक्ति के द्वारा बिना घबराये उससे निपटने का मामला सामने आया है.

देखें वीडियो

बताया जाता है कि करीमनगर जिले के जंगपल्ली गांव केगन्नेरुवरम मंडल में गद्दामिदी राजैया के पैरों में सांप लिपट गया. इस घटना का वीडियो वायरल है. वीडियो में सांप ने राजैया के पैरों के इस तरह से जकड़ लिया था कि उसको चलने में दिक्कत हो रही थी. लेकिन धैर्य खोये राजैया ने तत्परता दिखाते हुए बिना समय गंवाये सांप के मुंह को कसकर पकड़ लिया, इस वजह सांप उसे नहीं काट सका.

इसी दौरान राजैया के पैर में लिपटे सांप को छुड़ाने में एक दूसरे व्यक्ति ने मदद की. इसके बाद राजैया ने सांप का सिर पकड़े हुए ही जमीन पर पटक देने के साथ ही उसे डंडे से पीटकर मार डाला.

ये भी पढ़ें- जानिये कहां बैंक मैनेजर ने ही लूट लिया बैंक

ABOUT THE AUTHOR

...view details