दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-बांग्लादेश सीमा के पास BSF की कार्रवाई में 'तस्कर' की मौत - भारत बांग्लादेश सीमा

भारत-बांग्लादेश सीमा (india Bangladesh border) पर बीएसएफ की तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर की मौत हो गई है.

india Bangladesh border
भारत बांग्लादेश सीमा

By

Published : Jun 6, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 12:43 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक मुठभेड़ के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कार्रवाई में एक कथित तस्कर की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ कर्मियों ने रविवार को इलाके में 'तस्करों' की गतिविधियां होती देखीं, जिसके बाद यह घटना हुई.

बीएसएफ ने एक बयान जारी कर कहा, 'जवानों ने जब तस्करों को रोकने की कोशिश की तो उन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया. जवानों ने शुरुआत में गैर-घातक हथियारों से उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन खतरे को भांपते हुए एक जवान को अपने निजी सुरक्षा हथियार का मजबूरन इस्तेमाल करके तस्कर पर गोली चलानी पड़ी.'

बयान के मुताबिक, बाद में 'तस्कर' का शव बरामद किया गया और उसकी पहचान रोहिल मंडल के रूप में की गई है. एक अधिकारी ने बताया कि मंडल के शव को पुलिस को सौंप दिया गया है.

पढ़ें- भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ को बड़ी कामयाबी, सोने के 40 बिस्कुट जब्त

Last Updated : Jun 6, 2022, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details