दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

काशी पहुंचीं स्मृति ईरानी, कहा- बाबा साहेब को हराने वाले को कांग्रेस ने दिया पद्म पुरस्कार

वाराणसी जिले में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर सामाजिक समरसता दिवस विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मौजूद रहीं.

Smriti Irani reached Kashi
काशी पहुंचीं स्मृति ईरानी

By

Published : Apr 14, 2022, 6:41 PM IST

वाराणसी:उत्तर प्रदेश के वाराणसीजिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर सामाजिक समरसता दिवस विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें शिरकत करने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंचीं. स्मृति ईरानी ने महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर बात की. उन्होंने मंच से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. स्मृति ने यहां बीजेपी के माइक्रो डोनेशन अभियान के तहत 100 रुपये भी डोनेट किए.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वाराणसी में आयोजित अंबेडकर जयंती के मौके पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. उन्होंने कांग्रेस को सबसे पहले आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने और बाबा साहब को अपना आदर्श बताकर दलितों और पिछड़ों का मसीहा बनने की बात करती है. वहीं, कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर को चुनाव में हराने वाले व्यक्ति को पद्म पुरस्कार देकर सम्मानित करती है. यह कौन सा किसी महापुरुष के प्रति सम्मान है कि आप उस महापुरुष को हराने वाले व्यक्ति को इतना बड़ा सम्मान देकर सम्मानित कर रहे हैं. स्मृति ईरानी ने कहा कि आज पद्म पुरस्कारों का सही उपयोग प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किया जा रहा है. पद्म पुरस्कार उन्हें मिल रहे हैं, जो सच में इसके हकदार हैं.

स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस आज कहीं न कहीं बाबा साहब की जयंती के मौके पर झूठी बातें बोलकर उन्हें नमन कर रही होगी, लेकिन इन सवालों के जवाब भी कांग्रेस को देना चाहिए. वहीं, समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि पहले यूपी की धरती बेगुनाहों के खून से लाल हुआ करती थी. बेवजह अपराध सर उठा रहा था, माफियाओं का राज था, लेकिन जो सपना बाबा साहब ने कानून और देश में संविधान की रक्षा को लेकर देखा था, उसे बीजेपी ने पूरा किया. सपा का तो गुंडाराज खत्म हो गया.

ये भी पढ़ें - अपर्णा यादव बोलीं- भगवा हमारे देश और संस्कृति का हिस्सा

स्मृति ईरानी ने कहा कि जिस तरह से चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी बीजेपी पर आरोप लगाती थी कि बुलडोजर के बल पर बीजेपी गुंडागर्दी करती है, लेकिन चुनावों के दौरान जनता ने इसी बुलडोजर पर सवार होकर बूथ पर जाकर जमकर वोट दिया. जनता ने बीजेपी की सरकार बनाकर समाजवादी पार्टी के मुंह पर ताला लगा दिया. उन्होंने कहा कि हम उन लोगों पर बुलडोजर चलाते हैं, जो गुंडागर्दी करते हैं, जो दूसरों का हक मारते हैं और जो कानून से खिलवाड़ करते हैं. यह बुलडोजर जारी है और जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details