पटना:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंची. यहां मीडिया कार्यशाला में उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित किया. लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में भाजपा ने मीडिया विभाग से जुड़े पार्टी लीडरों को प्रशिक्षित करने की रणनीति बनाई है. इस दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया.
स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर हमला: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी पर हमला करते हुए कहा कि "उनका राम मंदिर उद्घाटन शिलान्यास में नहीं जाना अपेक्षित था. उनसे लोगों ने उम्मीद भी नहीं की थी. कांग्रेस पार्टी का प्रभु राम विरोधी चेहरा उजागर हुआ है."
कांग्रेस ने अस्वीकार किया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता: दरअसल, पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी इसमें शामिल होंगे कि नहीं? आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया कि उनकी पार्टी के नेता राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.
'राम मंदिर एक राजनीतिक परियोजना': इस बाबत पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने राम मंदिर को एक 'राजनीतिक परियोजना' बना दिया है. अर्द्धनिर्मित मंदिर का चुनावी लाभ के लिए उद्घाटन किया जा रहा है. इसलिए कोई भी कांग्रेसी नेता इसमें शामिल नहीं होंगे.