नई दिल्ली : संसद सुरक्षा उल्लंघन के संबंध में दर्ज एफआईआर में पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है कैसे आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया. एफआईआर में कहा गया है कि एक आरोपी सागर शर्मा ने इस्तेमाल किए गए स्पोर्ट्स जूतों की जोड़ी में बाएं पैर के जूते के अंदर एक खास स्थान बनवाया. जिसे साहरा देने के लिए नीचे एक अतिरिक्त रबर सोल लगाकर जूतों के सोल की मोटाई को भी बढ़ाया गया. पुलिस ने एफआईआर में लिखा है कि दाहिने पैर के जूते का भीतरी तलवा भी आंशिक रूप से कटा हुआ मिला.
एफआईआर के अनुसार आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन ने लोकसभा के अंदर जूते में बनाये गये इन विशेष स्थानों रंगीन धूआं फैलाने वाले कनस्तर छिपा कर रखे थे. दोनों आरोपियों ने लोकसभा के अंदर इसका इस्तेमाल किया. इसके अलावा उनके पास से दो आंशिक रूप से फटे और क्षतिग्रस्त पर्चे बरामद किए गए. पहले में अंग्रेजी में 'जय हिंद' और तिरंगे में मुट्ठी की तस्वीर और हिंदी में एक नारा था, जबकि दूसरे पर्चे में मणिपुर मुद्दे पर अंग्रेजी में एक नारा लिखा हुआ था. इस एफआईआर में दो और संदिग्धों अमोल शिंदे और नीलम के बारे में लिखा गया है. इन्हें गुरुवार को संसद भवन के गेट नंबर 2 और 3 के बाहर इसी तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया गया था.
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, ये दोनों व्यक्ति सागर शर्मा और मनोरंजन के सहयोगी पाए गए. जिन्हें संसद सुरक्षा कर्मचारियों ने सौंप दिया था. एफआईआर के अनुसार इन चारों के पास से रंगीन धुआं फैलाने के लिए इस्तेमाल होने वाले पांच कनस्तर बरामद किये गये थे. जिनमें चार का इस्तेमाल किया जा चुका था जबकि एक का इस्तेमाल नहीं हुआ था.